-
Bigg Boss 11: बिग बॉस में जहां एक ओर बेनफ्शा और आकाश की लड़ाई ने पूरे घर में भूचाल ला दिया है तो वहीं दूसरी ओर पुनीश और बंदगी का रोमांस जारी है। बिग बॉस की शुरुआत में बीते दिन के एपिसोड में पुनीश और बंदगी इतनी बड़ गई कि अब दोनों एक बेड पर लेटे नजर आए। वहीं पुनीश ने बंदगी ऐसा कुछ कहा कि सारे दर्शक भी नेशनल शो में सुनकर हैरान हो गए। आगे की स्लाइड में देखिए आखिर पुनीश और बंदगी के बीच क्या हुई गुफ्तगू। (PHOTO-VOOT)
-
Bigg Boss 11: बेड पर बैठे पुनीश बंदगी के कान में कहते हैं कि दिमाग खराब हो गया….बंदगी कहती हैं कि क्यों दिमाग खराब हो गया? बाद में पुनीश कहता है उनका कुछ करने का मन कर रहा है। इसके जवाब में बंदगी कहती हैं कि दोपहर के टाइम कैसे?(PHOTO-VOOT)
-
Bigg Boss 11: तब पुनीश कहता है कि सुबह भी कर रहा था और शाम को भी..हमेशा करता है और पुनीश कहते हैं कि इंसान हूं मैं और बंदगी कहती हैं तुम पागल हो चुके हो। (PHOTO-VOOT)
-
Bigg Boss 11: पुनीश और बंदगी को एक साथ बेड पर लिपटे हुए लेटे देखकर हिना खान प्रियंक और बेनफ्शा को दोनों की सिचुएशन के बारे में बताती हैं। हिना बताती हैं कि पुनीश और बंदगी एक साथ थे तभी आकाश ने उनकी रजाई खींच दी थी और वे लोग एक-दूसरे से काफी क्लोज दिखे। (PHOTO-VOOT)
Bigg Boss 11: हिना बता रही हैं कि रात में उनकी रजाई काफी ऊपर उठ गई थी। इस दौरान हिना प्रियंक के साथ पुनीश और बंदगी की लेटने की पोजिशन को भी दिखाने की कोशिश करती हैं कि वे दोनों किस हाल में थे तभी प्रियंक शर्मा बेड से उठ जाता है। (PHOTO-VOOT) -
Bigg Boss 11: गौरतलब है कि पुनीश और बंदगी के लिप-लॉक सीन पहले भी वायरल हो चुके हैं। कुछ दिन पहले ही पुनीश- बंदगी की बैक पर क्रीम लगाते दिखे थे। पुनीश की खातिर बंदगी अब अपने रियल लाइफ बॉयफ्रेंड बिग बॉस के कास्टिंग डायरेक्टर डेनिस नागपाल को भी भूल गई हैं। पुनीश के साथ यही हरकतें देखकर डेनिस ने बंदगी से रिश्ता तोड़ दिया और उनके साथ की सारी फोटोज को सोशल मीडिया से हटा दिया है। हालांकि इस बात से बंदगी अंजान हैं क्योंकि वे शो में हैं।
