-
Bigg Boss 11: बिग बॉस सीजन 11 में पुनीश और बंदगी की करीबियां इतनी बढ़ गई हैं कि दोनों ने सारी हदें पार कर दीं। दिन में भले ही दोनों बाकी घर वालों से बातें करते नजर आते हों लेकिन रात में घंटों बिना सोए सभी से हटकर अलग साथ वक्त बिताते हैं। मंगलवार को आए एपिसोड में दोनों एक- दूसरे के साथ इतने क्लोज दिखे कि जिसकी न बिग बॉस और न घर वालों ने कल्पना भी नहीं की होगी। दोनों करीब आधे घंटे तक बाथरूम में बंद रहे। आगे की स्लाइड में जानिए आखिर क्यों बंदगी ने पुनीश से कहा कि अब उन्हें कोई अपनाएगा नहीं।
Bigg Boss 11: जब घर वाले अपने-अपने बेड पर थे तब पुनीश और बंदगी एक दूसरे की बाहों में बाहें डालकर एक कुर्सी पर अंधेरे में जाकर बैठे थे। इस दौरान वे दोनों एक दूसरे को बार-बार किस करते दिखाई दिए। -
Bigg Boss 11: कुर्सी पर अपनी गोद में बिठाए पुनीश बंदगी से कहता है कि कपड़े धोने के लिए हैं? बंदगी जवाब देती है नाइट्स शूट हैं..फिर पुनीश कहता है कि धो लो..बंदगी ने कहा तुम्हे भी धोने हैं? तब पुनीश कहता है कि मैं तो तुम्हारी हेल्प करना चाहता हूं..बाद में उसे जवाब मिलता है कि कोई जरूरत नहीं मैं खुद धो लूंगी।
Bigg Boss 11: बाद में बंदगी बाथरूम में जाती हैं और पीछे से पुनीश आ जाता है और इधर-उधर देखकर गेट बंद कर देता है। -
Bigg Boss 11: करीब आधे घंटे बाद 2 बजे बंदगी और पुनीश दोनों बाहर आकर बेड पर आते हैं। तब बंदगी कहती हैं सो जाओ अब खत्म..क्रॉस। जवाब में पुनीश कहता है कि अब क्या जो हो गया सो हो गया…कहता है घर वाले जूते मारेंगे तुम्हें और मुझे।
-
Bigg Boss 11: तब बंदगी कहती है कि मुझे तो अपनाएंगे ही नहीं। पुनीश कहता है मैं हूं..मैं तुम्हें अपनाऊंगा। बंदगी कहती है बकवास न करो तुम….तुमने मुझसे आज एक और गलती करा दी। मैं हर बार तुम्हारी बातों में आ जाती हूं। जो होगा अच्छा होगा, चलो सो जाओ।
