-
बिग बॉस सीजन 11 की शुरुआत हो चुकी है। हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस सीजन में बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। शो में एमटीवी रोडीज राइसिंग' और 'स्प्लिट्स विला-10' के कंटेस्टेंट प्रियंक शर्मा ने भी एंट्री ली है। बिग बॉस हाउस में एंट्री करने के बाद प्रियंक शर्मा के जहां कई नए दोस्त बनेंगे तो कईयों से उनका मनमुटाव भी हो सकता है। जैसा कि इस शो में हर बार कंट्रोवर्सी होती है। लेकिन ऐसे में उनकी गर्लफ्रेंड इन दिनों बेहद निराश नजर आ रही हैं। उन्होंने हाल ही इंस्टाग्राम पर प्रियंक के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की हैं। देखिए तस्वीरें।
आपको बता दें कि प्रियंक शर्मा पिछले काफी समय से दिव्या अग्रवाल को डेट कर रहे हैं। हाल ही दिव्या ने प्रियंक के साथ पूल में नहाते हुए एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में दोनों काफी क्लोज नजर आ रहे हैं। दिव्या ने इस कैप्शन में लिखा….Can't get over this date! @priyanksharmaaa दरअसल, प्रियंक के बिग बॉस से जाने से उनकी गर्लफ्रेंड काफी अपसेट हैं। फोटोज के अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने प्यार को लेकर काफी कुछ लिखा है। दिव्या ने प्रियंक के बिग बॉस में जाने के तुरंत बाद इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं। इस फोटो प्रियंक के प्रति अपने प्यार को इजहार करते हुए खुद को हेल्पलैस बताया। -
एक ये फोटो शेयर कर उन्होंने अपने लव यानी प्रियंक को एक स्टूपिड पर्सन बोल दिया। दिव्या ने लिखा You aren't a star for me.. you're the stupid person that always forgets my favourite song…
-
आपको बता दें कि दोनों की पहली मुलाकात यूथ बेस्ड रियलिटी शो 'स्प्लिट्ज विला-10' के सेट पर हुई थी।
शो से दौरान ही दोनों एक दूसरे संग प्यार में पढ़ गए थे। सोशल मीडिया पर इनके फैन इन्हें प्यार से 'दिव्यंक' बुलाते हैं।