-
रियलिटी शो 'बिग बॉस-11' में पुनीश और बंदगी का रोमांस तो सिर चढ़कर बोल ही रहा था कि अब प्रियांक और बेनाफ्शा भी एक दूसरे के करीब आते दिख रहे हैं। ऐसे में प्रियांक की गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल उनसे ब्रेकअप कर चुकी हैं तो वहीं अब बेनाफ्शा के रियल लाइफ बॉयफ्रेंड ने बिग बॉस देखने वालों से अपनी गर्लफ्रेंड के लिए वोट न करने की अपील की है।
बेनाफ्शा के बॉयफ्रेंड वरुण सूद नहीं चाहते कि बिग बॉस देखने वाले उनकी गर्लफ्रेंड बेनाफ्शा को वोट करें। वरुण का कहना है कि बेनाफ्शा शो में बेहद परेशान हैं और वह चाहते हैं कि वह वहां ज्यादा दिन न रुकें। इसलिए वरुण दर्शकों से हिना खान और सपना चौधरी को वोट करने की अपील कर रहे हैं। -
वरुण की ऐसी अपील के पीछे एक ही कारण हो सकता है कि अब वह भी दिव्या अग्रवाल की तरह बेनाफ्शा और प्रियंक की नजीदिकयों को सहन नहीं कर पा रहे हैं।
-
वरुण ने कहा, उन्हें पूरा यकीन है कि कैमरे पर जो दिख रहा है उसके अलावा भी एक सच्चाई है।
-
वरुण का मानना है कि जब बेनाफ्शा शो से बाहर आएंगी तो प्रियांक और उनके रिलेशनशिप के मामले को लेकर सारी चीजें साफ हो जाएंगी।
गौरतलब है कि वरुण, बेनाफ्शा को बेहद प्यार करते हैं कि इसलिए उन्होंने रिश्ता तोड़ने की बजाए उन्हें दर्शकों से सेफ न करने की अपील की है। -
वरुण के इंस्टाग्राम पर बेनाफ्शा के साथ ढेर सारी रोमांटिक तस्वीरें हैं। इससे जाहिर होता है कि वह इन दिनों बेनाफ्शा को बेहद मिस कर रहे हैं।