-
बिग बॉस हाउस के अंदर पुनीष के साथ जबरजस्त लव रोमांस करते नजर आ रही बंदगी कालरा इस बात से अंजान हैं कि अब उनका रियल लाइफ प्यार टूट चुका है। आपको बता दें कि पुनी। कालरा रियल लाइफ में बिग बॉस के कास्टिंग डायरेक्टर डेनिस नागपाल के साथ रिलेशनशिप में थीं लेकिन पुनीष के चलते उनका रिश्ता टूट चुका है। हालांकि वे उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता। जानिए कब और कैसे टूटा उनका रिश्ता।
-
कुछ दिन पहले बंदगी के बॉयफ्रेंड डेनिस ने अपने सभी रिश्ते उनसे तोड़ने की बात मीडिया के सामने बयां की थी। उन्होंने कहा था बंदगी उनके लायक ही नहीं है। उन्होंने रिश्ते खत्म करने को लेकर एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया था।
शो में आने से पहले बंदगी और डेनिस के बीच सब कुछ ठीक था। वे दोनों एक दूसरे को काफी टाइम से डेट कर रहे थे। बताया जाता है कि कॉमन कंटेस्टेंट बंदगी को डेनिस ही शो में लाए थे। -
बंदगी शो में आते ही डेनिस को भूल गईं और उनके दोस्त पुनीष के साथ नजदीकियां बढ़ाते दिखीं। दोनों के कई किसिंग सीन्स भी बायरल हुए। लिहाजा यही सब देखकर डेनिस ने बंदगी से रिश्ता तोड़ दिया है।
-
उन्होंने बंदगी के साथ ही सभी तस्वीरें सोशल मीडिया से हटा दी हैं। हाल ही पुनीष बंदगी ही पीठ पर क्रीम लगाते देखे गए थे।
गौरतलब है कि बंदगी अब पुनीष के साथ काफी करीब होने लगी हैं। दिवाली सेलिब्रेशन के एक दिन पहले देर रात दोनों काफी करीब दिखे और अपने फ्यूचर के बारे में भी डिसकस करते नजर आए। -
इस दौरान पुनीष ने जब बंदगी से दिवाली गिफ्ट में कहा कि वह वादा करे कि उसे कभी डिच नहीं करेगी। इस दौरान बंदगी अपनी रियल लाइफ बॉयफ्रेंड डेनिस को लेकर परेशान दिखीं।वे पुनीष से कहती हैं कि वो अपने बॉयफ्रेंड के रिएक्शन को लेकर परेशान हैं। तब पुनीष उनसे कहते हैं कि वो अपने बॉयफ्रेंड के प्रति रिसपोंसिबल नहीं है।
-
पुनीष बंदगी से कहता है कि वो उनकी पत्नी नहीं, गर्लफ्रेंड हैं। पुनीष बंदगी के बॉयफ्रेंड के बारे में कहता है कि वो कोई महान इंसान नहीं है। अच्छा होगा कि वो इस रिश्ते को खत्म कर दें। पुनीष बंदगी को भरोसा दिलाता है कि सब ठीक होगा और भविष्य में भी वो उसकी देखभाल करेगा। पुनीष गुस्से में कहते हैं कि, 'आने दो उसे, डरना क्यों है, मैं किस लिए हूं, मेरे साथ रहोगी फिर तुम। ऐसी बाते नेशनल टीवी पर सुनने के बाद डेनिस ने ये रिश्ता खत्म कर दिया।