-
कलर्स के चर्चित शो बिग बॉस की शुरुआत हो चुकी है। शो की शुरुआत जोरदार म्यूजिक के साथ कंटेस्टेंट के डांस से हुई।
-
जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि बिग बॉस एक कंट्रोवर्सियल शो है, लिहाजा शो के दूसरे दिन कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई झगड़ा देखने को मिला। पहला एपिसोड प्रतिभागियों के बीच नोकझोंक के अलावा एक दूसरों के बीच इंट्रोडक्शन हुआ।
-
वहीं दूसरे एपिसोड की शुरुआत में शो के 2 कंटेस्टेंट आपस में भिड़ गए।
-
बिग बॉस सीजन 11 का पहला नॉमिनेशन दूसरे दिन के एपिसोड में हुआ।
-
घर के सभी सदस्यों को दो-दो नाम नॉमिनेशन के लिए लेने थे। सबसे ज्यादा वोट शिल्पा शिंदे के नाम रहे। शिल्पा को छह वोट नॉमिनेशन के लिए मिले। शिल्पा के बाद जुबैर, हिना और ज्योति को सबसे ज्यादा वोट मिले।
-
घर वालों के वोटिंग करने के बाद हिना, शिल्पा, जुबेर और ज्योति इस हफ्ते के नॉमिनेशन थे लेकिन बिग बॉस ने कहानी में मोड़ देते हुए पड़ोसियों को भी इस नॉमिनेशन में शामिल कर लिया गया। पड़ोसियों को किसी एक नॉमिनेटिड सदस्यों को बचाने और दो को नॉमिनेट करने की ताकत दी गई।
-
पड़ोसियों ने अपनी समझदारी से हिना खान को पहले हफ्ते के नॉमिनेशन से सेफ कर लिया और अर्शी और बंदिनी को नॉमिनेट कर दिया। अपने नॉमिनेशन से गुस्साई अर्शी ने इसके बाद पड़ोसियों को चाय देने से साफ इंकार कर दिया। अर्शी खान ने नोमिनेशन का बदला पुनीश से फोन छीनकर लिया। इसी लड़ाई के साथ ही 11 के दूसरे एपिसोड का अंत हो गया है। बिग बॉस सीजन 11 के पहले एविक्शन के लिए जुबेर, ज्योति, शिल्पा, अर्शी और बंदिनी का नाम फाइनल हो गया है।
-
गौरतलब है कि बिग बॉस सीज़न 11 में इस बार 18 कंटेस्टेंट शामिल किये गए हैं। कॉमनर्स की संख्या पिछले सीज़न के मुकाबले काफी कम है। फिलहाल गेम की रणनीति कुछ साफ़ नहीं समझ आ रही। ऐसा लगता है की पड़ोसियों को घर के सदस्यों को परेशान करने का काम दिया हुआ है। आगे देखना ये होगा कि बिग बॉस सीजन 11 दर्शकों के लिए क्या कुछ खास लेके आता है।