-
बिग बॉस सीजन 10 के विनर मनवीर गुर्जर काफी लंबे समय के बाद सुर्खियों में आए हैं। हाल ही उन्होंने अपना 31 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। बता दें कि 13 जून को मनवीर गुर्जर ने 31 वां बर्थडे अपने दोस्तों संग सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। तस्वीरों के वायरल होने की वजह है कि शादीशुदी मनवीर गुर्जर इनमें गर्ल्स के साथ खूब डांस करते दिख रहे हैं। पिछले साल की तरह इस साल भी मननीर गुर्जर के लिए टीवी एक्ट्रेस सौम्या पंजाबी ने उनके लिए पार्टी दी है। पिछले दिनों सौम्या और मनवीर के अफेयर की खबरें भी आई थीं और अब दोनों पार्टी में भी एक दूजे के काफी करीब दिखे। (All Photos- Kamya Punjabi Instagram)
-
काम्या ने ही मनवीर की पार्टी ओर्गेनाइज की और उनकी तस्वीरें शेयर कीं। मनवीर संग काम्या अपने लिंकअप को लेकर खबरों को इंकार करतीं रही लेकिन अब फैंस को लग रहा है कि दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी है।
-
काम्या ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा "फाइनली गुर्जर साहब के साथ एक फोटो, हैप्पी रहो हमेशा ऐसे ही।" वहीं मनवीर ने जवाब में लिखा, "Hahahaha I told u naa Ek photo nahi !! Album banegi puri!!"
-
इस पार्टी में मनवीर ने बाकी दोस्तों के साथ भी खूब मस्ती की।
-
मनवीर गुर्जर की पार्टी में सपना चौधरी के गाने बजे, जिस पर उन्होंने दोस्तों संग खूब डांस किया।
-
रिपोर्ट्स के मुताबिक मनवीर गुर्जर जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।
-
अपनी दोस्त संग डांस करते मनवीर।
-
मनवीर गुर्जर का केक।