-
बिग बॉस सीजन 10 का पहला दिन एक छोटे सी बहस से शुरू हुआ। दरअसल इंडियावाली प्रियंका ने वीजे वानी की उम्र पूछी थी। इस पर दोनों में कुछ मिसअंडरस्टैंडिंग हो गई थी।
-
सेलेब्स का बनाया खाना किसी को रास नहीं आ रहा है। डाइनिंग टेबल पर बैठी प्रियंका ने रोहन को पराठों के बारे में शिकायत की।
-
डाइनिंग टेबल पर बैठ कर स्ट्रेटेजी बनाते इंडिया वाले।
-
एक साथ बात करने के लिए बैठे सभी कंटेस्टेंट्स को वीजे वानी ने आखिर में साफ सफाई बनाए रखने को कहा।
-
वानी की बात का जवाब सोच रहे मनु। मनु अपनी टीम के सभी कंटेस्टेंट्स को समझाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हो सकता है कि वह सेलेब्स के लिए परेशानी बनें।
-
दिन के आखिर में जब नॉमिनेशन की बात हुई तो गौरव को ज्यादा वोट मिले। जिससे उनका नाम एलिमिनेशन के नॉमिनेशन में आ गया है।