-

16 अक्टूबर से इस शो का 10वां सीजन शुरू होने जा रहा है। लोग यह जानने के लिए बेताब हैं कि शो इस बार उनके लिए क्या खास लेकर आ रहा है।
-
सलमान खान सातवीं बार बिग बॉस को होस्ट करेंगे। शो के प्रोमो में हिंट दिया गया है कि इस बार बिग बॉस के घर के मेहमान सेलिब्रिटी की जगह आम लोग होंगे। सलमान इससे पहले कह चुके हैं कि इस बार शो को होस्ट करना उनके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
-
लोग पहले से ही शो को लेकर कयास लगा रहे हैं कि क्या इस बार सिर्फ आम पब्लिक ही बिग बॉस में दिखेगी या सेलिब्रिटी भी साथ में नजर आएंगे।
-
रिपोट्स के अनुसार सलमान खान प्रोमो में इंडियाना जोंस बने दिखाई देंगे। अब देखने ये होगा कि आखिर वो ढूंढ क्या रहे हैं।
-
खबरों के अनुसार बिग बॉस 10 अक्टूबर महीने के 16 तारीख से शुरू होगा। बिग बॉस कलर्स के डांस शो झलक दिखला जा को रिप्लेस करेगा और उसी समय टेलिकास्ट किया जाएगा।
सूत्रो के अनुसार बिग बॉस 10 के दूसरे प्रोमो में सलमान सुल्तान के किरदार में दिख सकते हैं। दूसरे प्रोमों में सलमान अखाड़े में हरियाणवी बोलते नजर आ सकते हैं। सुल्तान की बॉक्स ऑफिस की सफलता को शो के निर्माता भी भुनाना चाहते है।