-
बिग बॉस 10 के वीकेंड का वार एपिसोड में शनिवार 31 दिसंबर काफी मस्ती वाला दिन रहा। घरवालों ने नए साल का जश्न शो के होस्ट सलमान खान के साथ मनाया। घर के सदस्यों को चुपचाप बैठकर आराम करना था। (Image Source: Colors/Twitter)
-
सलमान खान को उनके बर्थडे पर अपना प्यार दिखाने और विश करने के लिए पिछले वीकेंड घरवालों ने एक डांस परफॉर्मेंस तैयार की थी। सुपरस्टार ने घर में एंट्री करके सभी को चौंका दिया। (Image Source: Colors/Twitter)
-
सलमान खान का साथ देने के लिए झलक दिखला जा के इस सीजन के प्रतियोगी शांतनु माहेश्वरी, सलमान युसूफ खान, टेरिया मगार और प्रीतजोत सिंह भी आए। (Image Source: Colors/Twitter)
-
बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट और एक्टर-मॉडल करिश्मा तन्ना ने अपने डांस के जरिए सभी को सम्मोहित कर दिया। (Image Source: Colors/Twitter)
-
सलमान ने घरवालों को कुछ टाइटल दिए। स्वामी ओम को फुटेज किंग का टाइटल मिला। (Image Source: Colors/Twitter)
-
लोपामुद्रा राउत और बानी जे अपनी लड़ाईयों के लिए मशहूर हैं। उन्हें जानी दुश्मन का टाइटल मिला। (Image Source: Colors/Twitter)
-
गौरव उस समय चौंक गए जब घरवालों ने उन्हें कामचोर के तौर पर वोट दिया। (Image Source: Colors/Twitter)
-
सलमान युसूफ खान ने लोपामुद्रा राउत, नीतिभा कौल और मोनालीसा को अपने साथ डांस करने के लिए चुना। (Image Source: Colors/Twitter)
-
वहीं शांतनु ने सलमान खान को डांस में परफेक्ट कंपनी दी। (Image Source: Colors/Twitter)
-
कॉमेडी नाइट्स बचाओ के होस्ट कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह स्टेज पर ही रुके रहे जबकि पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट रवि किशन, विंदू दारा सिंह और इस सीजन की लोकेश कुमार मेहमान के तौर पर नजर आए। (Image Source: Colors/Twitter)
-
आमिर अली बिग बॉस के स्टेज पर।