-
सुल्तान से फ्री होकर इन दिनों सलनान खान अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट यानी बिग बॉस सीजन 10 की तैयारियों में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि इस बार उनकी टीम में पाकिस्तान की कंट्रोवर्शियल मॉडल की एंट्री हो सकती है।
-
जी हां, बताया जा रहा है कि अबकी बार इस शो में विराट कोहली को प्रपोज करने वाली पाकिस्तान मॉडल कंदील बलोच एंट्री कर सकती हैं। कंदील का नाम ICC वर्ल्ड कप के दौरान काफी लाइम लाइट में हाईलाइट हुआ था। लिहाजा अब वे पाकिस्तान की कंट्रोवर्शियल मॉडल के नाम से भी पहचानी जाने लगी हैं।
गौरतलब है कि कंदील ने टी20 वर्ल्डकप के दौरान अपने बयानों के जरिए खूब सुर्खियां बटोरी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस के मेकर्स ने हाल ही में कंट्रोवर्सी क्वीन और पाकिस्तान की खूबसूरत मॉडल से संपर्क किया। हाल में एक मैगजीन को कंदील ने कहा कि बिग बॉस मेकर्स के सामने उन्होंने कुछ शर्तें रखी हैं। यदि इन्हें माल लिया जाता है तो वे शो करेंगी। गौरतलब है कि इस शो के नए फॉर्मेट के मुताबिक, दसवें सीजन में सेलिब्रिटीज ही नहीं, आम लोग भी हिस्सा ले सकेंगे। इससे पहले वर्ल्ड टी20 में भारत के हाथों पाकिस्तान की हार के बाद वो विराट से अनुष्का को छोड़ने की डिमांड भी कर चुकी हैं। इसी वीडियो में उन्होंने विराट से अनुष्का को छोड़ने की डिमांड करते हुए कहा था, "विराट तुम मेरे लिए अनुष्का को छोड़ दो और मेरे बारे में सोचो''। इतना ही नहीं कंदील ने एक वीडियो के आखिर में विराट को I Love You भी कहा था। बता दें कि इससे पहले कंदील शाहिद अफरीदी के लिए पागल थी और वर्ल्ड टी20 में उन्होनें शाहिद अफरीदी के प्रदर्शन पर स्ट्रिप डांस की बात कही थी। कंदील बलौच पाकिस्तानी मॉडल अभिनेत्री हैं जो कि अपने अजीब-गरीब फोटोज के जरिए भी चर्चाओं में रहती हैं। -
