-
कलर्स टीवी के चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस का दसवां सीजन रविवार (16 अक्टूबर) की रात 9.30 बजे से शुरू होने जा रहा है। खास बात यह है कि शो के ग्रांड प्रीमियर में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी मौजूद होंगी। दीपिका की शो में एंट्री की तस्वीरें कलर्स टीवी की साइट पर अपलोड की गई हैं। इन तस्वीरों में दीपिका डार्क ब्लैक कलर की ड्रेस और बूट्स में काफी हॉट लग रही हैं। तो आइए देखते हैं तस्वीरें… (Source: colorstv.com)
-
यह पहली बार नहीं है जब दीपिका बिग बॉस के शो में आ रही हैं। इससे पहले 2015 में भी शो में नजर आ चुकी हैं। उस वक्त वह अपनी फिल्म 'तमाशा' को प्रमोट करने शो पर आई थीं। (Source: colorstv.com)
-
इस बार दीपिका की शो में एंट्री बहुत ही रॉकिंग होनी वाली है, तस्वीरों को देखकर साफ नजर आ रहा है कि दीपिका शो में एक डांस परफॉर्मेंस भी करेंगी। (Source: colorstv.com)
-
दीपिका इस बार अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म xXx : The Return of Xander Cage का प्रमोशन करने आ रही हैं। फिल्म में वह हॉलीवुड एक्टर विन डीजल के साथ नजर आएंगी। (Source: colorstv.com)
-
दीपिका और सलमान ने पिछली बार शो पर काफी मौज-मस्ती की थी। यहां तक कि दीपिका ने मजाक-मजाक में सलमान को स्टेज पर प्रपोज भी कर दिया था। इस बार भी शो पर ऐसी ही मस्ती होने की उम्मीद की जा रही है। (Source: colorstv.com)
-
xXx : The Return of Xander Cage दीपिका की पहली हॉलीवुड फिल्म है और इसमें वह एक्शन सीन करती नजर आएंगी। (Source: colorstv.com)
-
हाल में रिलीज हुई फोर्ब्स लिस्ट के अनुसार दीपिका पादुकोण भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस हैं। पहले नंबर पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का नाम है। (Source: colorstv.com)
-
दीपिका पादुकोण आखिरी बार रणवीर सिंह के साथ फिल्म बाजीराव मस्तानी में नजर आई थीं। यह फिल्म 18 दिसंबर 2015 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। (Source: colorstv.com)
-
सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म के हिट होने पर दीपिका कुछ और भी हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पिक कर सकती हैं। (Source: colorstv.com)
-
बिग बॉस 10 भारत में सबसे ज्यादा टीआरपी बटोरने वाले शोज में से एक है, और इसीलिए भारत में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए बिग बॉस का ग्रांड प्रीमियर दीपिका के लिए अच्छा मौका है। (Source: colorstv.com)
-
बता दें कि शो के दौरान बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान फिल्म xXx : The Return of Xander Cage का ट्रेलर भी लॉन्च करेंगे। (Source: colorstv.com)
-
शो में शामिल होने वाले 13 सेलेब्रिटीज के नाम पहले ही शॉर्टलिस्ट कर लिए गए हैं जिनमें से कुछ पोलिंग के बाद शो में आने के लिए चुने जाएंगे। बहुत संभव है कि दीपिका शो पर आने वाले सेलेब्स और कॉमन मैन से मिलें और उनसे बातचीत करें। (Source: colorstv.com)