-

बिग बॉस 10 में नजर आ रहे स्वामी ओमजी शुरुआत से ही अपने बड़बोलेपन की वजह से मशहूर हैं। उन्होंने शो में काफी चौंकाने वाले खुलास किए हैं, जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं। पहले ही दिन उन्होंने कहा था कि मैं तुम्हारा क्लोन (हूबहू) बना सकता हूं।
-
मैनें एक हॉलीवुड सुपरस्टार की गंभीर पीठ दर्द को लात मारकर ठीक किया था।
-
मैं पानी में चल सकता हूं।
-
मैं अपनी शक्तियों के बल पर मिसाइल को नियंत्रित कर सकता हूं।
-
-
मैं अपनी स्पेशल शक्तियों से तुम्हें बिग बॉस का सीजन जीता सकता हूं।
-
स्वामी ओम को दिल्ली की अदालत ने दी जमानत।