-
सलमान खान के शो बिग बॉस के सीजन 10 की उम्मीदवार नितिभा कौल को आप शो के प्रोमो में पहले ही देख चुके होंगे। कश्मीर की रहने वाली नितिभा को यंग ब्यूटी के तौर पर पेश किया गया है।
-
शो के प्रोमो में सभी सेलेब्रिटी उम्मीदवारों को नितिभा से बचकर रहने के लिए कहा गया है। नितिभा मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में कंटेस्टेंट रह चुकी हैं।
-
दिल्ली में रहने वाली नितिभा गूगल मार्केटिंग सॉल्युशन में एसोसिएट के तौर पर काम करती हैं। उन्हें गाना, नाचना, संगीत सुनना, तैरना और पढ़ना पसंद है।
-
नितिभा कौल की मौजूदगी से बिग बॉस 10 का ग्लैमर जाहिर तौर पर बढ़ेगा। उनकी हॉबी और प्रोफाइल को देखकर लगता है कि वो ब्यूटी और ब्रेन का सही कॉम्बिनेशन के तौर पर सलमान खान के शो में मौजूद रह सकती हैं।
-
नितिभा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं। आप चाहें तो सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो कर सकते हैं।
-
बिग बॉग सीजन 10 का प्रीमियर 16 अक्टूबर को होगा। 17 अक्टूबर से सभी चुने गए उम्मीदवार बिग बॉस 10 के घर में रहने लगेंगे।
