-
बिग बॉस 10 में प्रियंका जग्गा ने जहां खुले में टॉयलेट करके टास्क जीत ली। वहीं ये पहला मौका नहीं है जब किसी कंटेस्टेंट ने ऐसा किया हो। इससे पहले भी 7 लोग इस काम को कर चुके हैं। (Image Source: Instagram)
-
प्रियंका जग्गा ने देर तक घोड़े को पकड़े रखा और टॉयलेट कर दी। (Image Source: Instagram
-
बिग बॉस 9 में फाइनल का टिकट जीतने के लिए प्रिया मलिक ने बॉटल में टॉयलेट की थी। (Image Source: Instagram)
-
बिग बॉस 9 में गार्डन में खड़ी कार में सबसे ज्यादा देर तक रहने की टास्क के दौरान किश्वर मर्चेंट ने कार के अंदर टॉयलेट की थी। (Image Source: Instagram)
-
बिग बॉस 9 में एक टास्क के दौरान सभी को गार्डन में बंधी रस्सी को पकड़कर खड़ा होना था। इसी टास्क के दौरान रिषभ सिन्हा ने पीछे मुड़कर टॉयलेट की थी। (Image Source: Instagram)
-
बिग बॉस 8 में अली कुली मिर्जा को एक कुर्सी में सबसे ज्यादा देर तक बैठना था। इसी टास्क के दौरान उन्होंने टॉयलेट की थी। (Image Source: Instagram)
-
बिग बॉस 8 में करिश्मा तन्ना और गौतम गुलाटी ने टॉयलेट की थी। उन्हें हाईजैक राउंड में सबसे ज्यादा देर तक एक ही सीट पर बैठे रहना था। (Image Source: Instagram)
-
बिग बॉस 7 में संग्राम सिंह ने बॉक्स के अंदर टॉयलेट की थी। (Image Source: Instagram)