-
Bhuvan Bam: भुवन बाम आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। BB Ki Vines नाम से उनके यू ट्यूब चैनल के करीब 18 लाख सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। यू ट्यूब की दुनिया के स्टार भुवन बाम ने ये मुकाम महज 5 सालों में ही हासिल कर लिया है। 26 साल की उम्र में करोड़ों की संपत्ति के मालिक भी बन चुके हैं भुवन बाम।(All Photos: Bhuvan Bam Instagram)
-
मूल रूप से मराठी भुवन बाम का जन्म 22 जनवरी 1994 को गुजरात के बड़ौदा शहर में हुआ था। बाद में इनका परिवार दिल्ली आकर रहने लगा।
-
भुवन बाम ने दिल्ली के ग्रीन फील्ड स्कूल स्कूल से पढ़ाई की। बाद में शहीद भगत सिंह कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली। ग्रैजुएशन के बाद भुवन दिल्ली के रेस्त्रां में गिटार बजा और गाना गा कर अपना खर्च चलाने लगे। उनकी संगीत में खूब रुचि थी।
-
एक बार फॉक्स स्टार कंपनी ने भुवन बाम से कुछ गाने मांगे। भुवन बाम ने 10 दिन तक लगातार कड़ी मेहनत की और 7 गाने दिए। लेकिन फॉक्स स्टार कंपनी को उनका एक भी गाना पसंद नहीं आया। उन्होंने भुवन बाम को रिजेक्ट कर दिया।एक बार फॉक्स स्टार कंपनी ने भुवन बाम से कुछ गाने मांगे। भुवन बाम ने 10 दिन तक लगातार कड़ी मेहनत की और 7 गाने दिए। लेकिन फॉक्स स्टार कंपनी को उनका एक भी गाना पसंद नहीं आया। उन्होंने भुवन बाम को रिजेक्ट कर दिया।
-
रिजेक्शन के बाद भुवन टूटे नहीं और यूट्यूब पर वीडियोज बनाने लगे। सबसे पहले उन्होंने कश्मीर बाढ़ पर एक वीडियो बनाया जिसमें एक न्यूज़ रिपोर्टर एक पीड़ित महिला से उसके मरे हुए बच्चे के बारे में असंवेदनशील सवाल पूछ रहा था। यह वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल हुआ।
-
भुवन बाम ने साल 2015 में भुवन बाम ने BB Ki Vines नाम से यूट्यूब चैनल बनाया जो चल पड़ा। आज इस चैनल के करीब 18 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।
-
भुवन यूट्यूब से अच्छी खासी कमाई करते हैं। Social Blade के अनुसार भुवन बाम की यूट्यूब से सालाना कमाई करीब 1.4 करोड़ है। वहीं IWMBuzz की मानें तो वह साल में एक करोड़ के करीब कमाते हैं।
-
IWMBuzz और इंटरनेट पर मौजूद तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक भुवन बाम की कुल संपत्ति 7 करोड़ से ज्यादा है। 26 साल की उम्र में एक आम परिवार से आने वाले किसी भी युवा के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है।
