
भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक के साथ उनकी प्रेग्नेंट पत्नी जेट्सन पेमा। भूटान नरेश की पत्नी के गर्भवती होने की खबर को नवंबर में सार्वजनिक की गई, तब से उनकी यह पहली तस्वीर है, जो सार्वजनिक की गई है। फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम -
35 वर्षीय भूटान नरेश को उम्मीद है कि उनकी पत्नी बेटे को जन्म देंगी और वह बेहद भाग्यशाली होगा, क्योंकि वह भूटान में जन्म लेगा।
-
भूटान की महारानी जेट्सन पेमा फरवरी 2016 में बच्चे को जन्म दे सकती हैं।

भूटाने की खमसुम यूले नामग्याल चॉर्टन स्थित पुनाखा घाटी में नरेश जिग्मे वांगचुक। यह तस्वीर 2016 कैलेंडर में मई महीने के पेज पर दिखेगी। -
भूटान की महारानी जेट्सन पेमा 'ग्यालत्सुन ओजोन दिवस' समारोह के दौरान। यह तस्वीर उनके इंस्टाग्राम अकाउंट चार सप्ताह पहले पोस्ट की गई।

भूटान के नरेश जिग्मे वांगचुक और महारानी जेट्सन पेमा के साथ साइकिल की सवारी करते हुए। 
भूटान नरेश जिग्मे वांगचुक ने 2011 में जेट्सन पेमा के साथ शादी की थी। विवाह के चार साल बाद वह पिता बनने जा रहे हैं। -
शादी से पहले भूटान नरेश सार्वजनिक तौर पर जेट्सन पेमा के साथ अपने प्यार का इजहार किया करते थे। भूटान जैसे पारंपरिक राष्ट्र में यह आम बात नहीं थी, इसलिए ये इन दोनों के प्यार खूब चर्चे होते थे।
-
भूटान नरेश जिग्मे वांगचुक शादी के बाद पत्नी के साथ भारत आए थे। उस वक्त दोनों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। भूटान नरेश ने अपनी शादी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी न्योता भेजा था।