टेलीविजन अभिनेत्री भूमिका गुरुंग इन दिनों अपने बिकनी अवतार को लेकर सोशल मीडिया के जरिए लाइमालइट में हैं। हाल ही में भूमिका ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर ही हैं, जिनके जरिए वह इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं। स्टार भारत पर धारावाहिक टीवी सीरियल निमकी मुखिया में भूमिका को दर्शकों ने सलवार सूट में देखा और अब रियल लाइफ में उनके इस अवतार को देख फैंस को झटका लगा है। भूमिका को उनके रियल नाम से शायद बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन निमकी मुखिया से वह काफी लोकप्रिय हैं। इस शो में निमकी काफी शरारती और बिंदास महिला की भूमिका में दिखाई देती हैं लेकिन रियल लाइफ में वह पूरी तरह से अलग हैं। आगे क्लिक करके देखिए रियल लाइफ वाला निमकी मुखिया का ग्लैमरस अवतार। (All Pics- Bhumika Gurung Instagram) -
भूमिका इन दिनों सर्दियों के मौसम में गोवा की गर्मी का मजा ले रही हैं।
भूमिका के इस लुक के जरिए अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह टीवी की दुनिया से रियल जिंदगी में काफी अलग हैं। निमकी मुखिया सीरियल में सूट और साड़ी के लुक में दिखने वाली भूमिका रियल लाइफ में ज्यादातर वेस्टर्न आउटफिट्स ही कैरी करती हैं। -
गोवा के बीच पर ब्लैक बिकनी में भूमिका का बोल्ड अवतार।
-
भूमिका रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं।
-
गोवा की खूबसूरती के बीच चिल करतीं भूमिका।