-
जहां एक ओर वॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेसेज ने कान फिल्म फेस्टिवल में अपने ग्लैमरस लुक के जरिए खूब सुर्खियां बटोरी हैं तो वहीं दूसरी ओर टॉयलेट एक प्रेम कथा की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ग्रांड एसियन अमेरिकन हैरीटेज फिल्म फेस्टिवल में अपने हुस्न का जलवा बिखेरा। जी हां, भूमि भले ही कान में न नजर आई हों लेकिन उन्होंने न्यू जर्सी में आयोजित ग्रांड एसियन हैरीटेज फिल्म फेस्टिवल में अपनी ग्लैमरस अंदाज को दर्शाया। यहां पर भूमि ट्रेडिशनल विद मॉडर्न के कॉम्बिनेशन में नजर आईं। फेस्टिवल में आयोजित वैसे तो तमाम सेलेब्स ने शिरकत की लेकिन यहां पर पूरी लाइमलाइट लूटी भूमि पेजनेकर ने। (All Photos- Instagram)
न्यूजर्सी के फिल्म फेस्टिवल में भूमि ने खुद को उत्तम घोष की गोल्डन कलर की डिजाइनर साड़ी में मेकओवर किया। साड़ी के साथ उन्होंने हाइनेक ब्लाउज के साथ खुद को एक मॉडर्न अंदाज में दर्शाया। लाइट मेकअप में भूमि ने बहुत कम ज्वैलरी कैरी की। उन्होंने एक गोल्ड-ब्राउन इयरिंग, नेकलैस, ब्रेसलेट और रिंग पहनी। होठों को हल्के बैगनी रंग की लिपस्टिक ने उनके चेहरे की रंगत को और निखार दिया। उन्होंने अपने ट्रेडिशनल अंदाज से हर किसी का ध्यान अपनी ओर अट्रैक्ट किया। भूमि की ये तस्वीरें सोशल मीडिया काफी वायरल हो रही हैं। भूमि ने अपने करियर की शुरुआत आयुष्मान खुराना के साथ जोर लगा के हइशा से की थी। इसके बाद दोनों शुभ मंगल सावधान में भी साथ नजर आए और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रेस्पोंस दिया। -
फिल्म में भूमि काफी मोटी नजर आई लेकिन इसके बाद उन्होंने खुद फैट से फिट किया और दूसरों के लिए प्रेरणा बनीं।
-
जल्द ही भूमि अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां में नजर आएंगी। फिल्म को आनंद एल रॉय प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म में भी भूमि आयुष्मान खुराना के साथ दिखाई देंगी।
