-
West Bengal Election: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य में सत्तारुढ़ टीएमसी (TMC) और बीजेपी (BJP) में सीधी टक्कर है। दोनों दल चुनाव जीतने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैें। इन सबके बीच एक पूर्व महिला आईपीएस का नाम भी चर्चा में है। इनका नाम है भारती घोष (Bharati Ghosh IPS)। भारती एक समय में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की बेहद खास हुआ करती थीं। अब वह बीजेपी में हैं। आइए जानें कौन हैं भारती घोष:
-
भारती घोष बंगाल कैडर की पदोन्नत आईपीएस आधिकारी रह चुकी हैं। उन्होंने साल 2017 में तबादले से नाराज होकर पुलिस अधीक्षक के पद औऱ नौकरी से इस्तीफा दे दिया था।
-
नौकरी छोड़ने का बाद भारती घोष की मुश्किलें काफी बढ़ गईं। उनके और उनके पति पर सीआईडी ने शिकंजा कसा। दोनों पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप लगे।
-
साल 2018 में सीआईडी ने भारती घोष को मोस्ट वॉन्टेड घोषित करते हुए देशभर में छापेमारी की थी। सीआईडी ने तब आरोप लगाए थे कि भारती ने 300 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति खरीदी है।
-
नौकरी से इस्तीफा देने के बाद सीआईडी औऱ ममता बनर्जी सरकार की नजर में चढ़ चुकीं भारती घोष ने 2019 में बीजेपी का दामन थाम लिया।
-
बीजेपी ने उन्हें 2019 में राज्य की घाटल सीट से लोकसभा का चुनाव भी लड़वाया। हालांकि वह चुनाव भारती घोष हार गईं।
-
कभी ममता बनर्जी की काफी करीबी रहीं भारती घोष अब बंगाल बीजेपी का बड़ा नाम बन चुकी हैं। वह राजनीति के मैदान में ममता बनर्जी से लोहा ले रही हैं।
-
Photos: Agency And Social Media