-
भारतीय संचार निगम लिमिटेड की ओर से जूनियर इंजीनियर/टीटीए पदों पर भर्ती के लिए करवाई गई परीक्षा के नतीजे कभी भी घोषित हो सकते हैं। बीएसएनएल इस परीक्षा के नतीजे कुछ ही दिनों में यानि अक्टूबर माह में ही घोषित कर सकता है। अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और रिजल्ट घोषित होने के बाद वेबसाइट पर नतीजे भी देख सकते हैं।
-
इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार काफी समय से इस परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि बीएसएनएल अपनी परीक्षाओं के नतीजे समय पर घोषित कर देता है, लेकिन इस परीक्षा के नतीजे घोषित होने में देरी हो गई है।
-
कई वेबसाइट्स के मुताबिक बीएसएनएल 25 से 29 तारीख के बीच अपने नतीजे जारी कर सकता है। रिजल्ट आने से पहले अभी परीक्षा की आंसर की आना भी बाकी है। आंसर की रिलीज होने के बाद परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे।
-
बीएसएनएल ने 25 सितंबर 2016 से 29 सितंबर 2016 तक इस परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था। बता दें कि परीक्षा में ज्यादा परीक्षार्थी होने की वजह से कट ऑफ भी ऊंची जा सकती है।
-
इस परीक्षा में सभी प्रश्न ओब्जेक्टिव टाइप के थे जिन्हें तीन घंटे में करना था। बीएसएनएल टीटीए टेस्ट 200 नंबरों का था और हर प्रश्व के जवाब में एक नंबर मिलेगा। परीक्षा में करीब 20 सवाल जनरल एबिलिटी टेस्ट के और करीब 90 सवाल बेसिक इंजीनियरिंग के जबकि 90 सवाल थोड़े अलग थे।
-
कैसे देखें रिजल्ट- अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और BSNL JE Exam Answer Key से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद प्रक्रिया को फॉलो करते हुए मांगी गई जानकारी भरें। इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
-
बीएसएनएल भारत का सबसे पुराना संचार सेवा प्रदाता है और बीएसएनएल का वर्तमान में 72,34 लाख ग्राहक आधार है। साथ ही मुंबई और नई दिल्ली को छोड़कर पूरे देश में बीएसएनएल का नेटवर्क फैला है। दिल्ली और मुंबई में यह एम टी एन एल के द्वारा प्रबंधित है।