-
हिंदुस्तानी सियासत के अमिट हस्ताक्षर एवं कालजयी स्तम्भ अटल बिहारी वाजपेयी आज पंचतत्व में विलीन हो गए । कृतज्ञ राष्ट्र ने अश्रुपूरित नेत्रों के साथ अपने इस महान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री को अंतिम विदाई दी । अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार दिल्ली स्थित राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर किया गया। उनकी दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्या ने उन्हें मुखाग्नि दी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में आज जनसैलाब उमड़ पड़ा। वाजपेयी की अंतिम यात्रा में भाजपा मुख्यालय से उनके पार्थिव शरीर को लेकर जा रहे वाहन के पीछे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पैदल अध्यक्ष अमित शाह सहित कई केन्द्रीय मंत्री और विजय रूपाणी, शिवराज चौहान, योगी आदित्यनाथ और देवेन्द्र फडणवीस समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए राष्ट्रीय स्मृति स्थल ले जा रहे वाहन के पीछे चल रहे थे। इनके अलावा देश की तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे। (All Photos-ANI)
-
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्मृति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और श्रीलंका के विदेश मंत्री ने स्मृति स्थल पर जाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी । अटल बिहारी वाजपेयी को भूटान नरेश ने स्मृति स्थल पर पहुंच श्रद्धांजलि दी। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्मृति स्थल पर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।
-
अटल के करीबी रहे उनके दोस्त 90 वर्षीय लाल कृष्ण आडवाणी भी अंत्योष्टि में पहुंचे। वह बेहद भावुक नजर आए।
-
इस दौरान तीनों सेनाध्यक्षों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
-
अटल जी को सलामी देते आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत।
-
भारत रत्म अटल जी सलामी देते इंडियन एयरफोर्स चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ ।
-
इंडियन नेवी के चीफ एडमिरल सुनील लांबा अटल बिहारी को सलामी देते।
-
अंतिम समय में भावुक मन से अटल जी को श्रद्धांजलि देते पीएम मोदी।
-
अटल जी को उनकी गोद ली हुई बेटी नमिता भट्टाचार्य ने मुखाग्नि दी। उनके साथ इस दौरान अटल जी की नातिन निहारिका भी मौदूज रहीं। (फोटो-पीटीआई)
-
अटल जी के पार्थिव शरीर का दाह संस्कार चंदन की लकड़ियों से किया गया।
-
अटल जी के शरीर पर तिरंगा लिपटा था उसे लेकर उनकी नातिन बेहद भावुक दिखीं।
-
पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार यमुना नदी के किनारे स्थित ‘राष्ट्रीय स्मृति स्थल’ पर किया गया। उमसभरी गर्मी के बीच हजारों की संख्या में लोग सात किलोमीटर मीटर लम्बे मार्ग पर वाहन के साथ चल रहे थे। जिस मार्ग से वाजपेयी की अंतिम यात्रा गुजर रही थी, उस पर भारी सुरक्षाबल तैनात किये गये थे। अंतिम यात्रा के दौरान लोग ‘‘अटल बिहारी अमर रहे’’ जैसे नारे लगा रहे थे।
-
पूरे मंत्रोच्चारण के साथ अटिल जी का अंतिम संस्कार किया गया।
-
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चन्द्रबाबू नायडू,राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पूर्व प्रधानमंत्री को अंतिम विदाई दी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने अंतिम यात्रा के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये थे।
-
अंतिम संस्कार के बाद स्मृति स्थल पर हल्की बारिश की फुहारें हुईं। बता दें कि मुखाग्नि के बाद बारिश का होना उनके महान पुरुष होने का संकेत हैं।
