सलमान खान से सोनाक्षी सिन्हा तक, इन फिल्मस्टार्स ने पर्दे पर कभी नहीं दिया बोल्ड सीन
आज के समय में बॉलीवुड फिल्मों में बोल्डनेस काफी बढ़ गई है, और आज के समय में कोई भी ऐक्ट्रेस किसिंग या बोल्ड सीन देने से परहेज नहीं करती है। इन दिनों इंटीमेट सीन और लिप-लॉक का चलन है। वहीं, बी-टाउन में कुछ ऐसे भी स्टार्स हैं जिन्होंने लिप-लॉक, बोल्ड और इंटीमेट सीन के लिए…
आज के समय में बॉलीवुड फिल्मों में बोल्डनेस काफी बढ़ गई है, और आज के समय में कोई भी ऐक्ट्रेस किसिंग या बोल्ड सीन देने से परहेज नहीं करती है। इन दिनों इंटीमेट सीन और लिप-लॉक का चलन है। वहीं, बी-टाउन में कुछ ऐसे भी स्टार्स हैं जिन्होंने लिप-लॉक, बोल्ड और इंटीमेट सीन के लिए साफ मना कर दिया है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में जिन्होंने इंटीमेट सीन से खुद को परहेज रखा। (Images: Salman Khan twitter and Sonakshi Sinha Instagram)
सलमान खान-
सुपरस्टार सलमान खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए काफी लंबा समय हो चुका है। रोमांटिक-एक्शन फिल्में करने वाले सलमान भाई ने कभी भी फिल्मों में बोल्ड सीन नहीं दिया हैं। उन्हें फिल्मों में लिप-लॉक से परहेज हैं। (Images: Salman Khan Instagram)
सोनाक्षी सिन्हा-
सोनाक्षी सिन्हा भी उन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने फिल्मों में इंटीमेट सीन नहीं किया है। फिल्मों में आने के साथ ही उन्होंने इस बात को साफ कर दिया था कि वो फिल्मों में किसिंग सीन या इंटीमेट सीन नहीं करेंगी। सोनाक्षी ने सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं के साथ काम किया है। (Images: Sonakshi Sinha Instagram)
अमृता राव-
बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अमृता राव आज भी अपनी सादगी के लिए जानी जाती हैं। अमृता सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी एक जैसी ही हैं। अमृता ने विवाह, इश्क-विश्क प्यार व्यार जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है। अमृता ने कई फिल्मों में कम करने बाद भी कभी किसिंग या कोई भी बोल्ड सीन नहीं दिया है। (Images: Amrita Rao Instagram)
असिन-
असिन ने अपने कैरियर की शुरुआत में ही स्पष्ट कर दिया था कि वो ऑन स्क्रीन किसींग स्किन नहीं करेंगी। इंडस्ट्री में इतने सालों तक काम करने के बाद भी उन्होंने कभी नहीं इंटीमेट सीन फिल्माया। उन्होंने एक बार फिल्म में आमिर खान को किस करने से भी मना कर दिया था। असिन सलमान खान के साथ फिल्म रेडी, आमिर खान के साथ गजनी में नज़र आई थीं। (Images: Asin Instagram)
भूमिका चावला-
इस खूबसूरत अदाकार ने बॉलीवुड में फिल्म ‘तेरे नाम’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म में वो सलमान खान के साथ नज़र आई थीं। इसके बाद भूमिका ने अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म किया। हालांकी भूमिका ने कभी भी फिल्मों में बोल्ड सीन नहीं फिल्माया। योग गुरु भरत ठाकुर से शादी करने के बाद वो काफी लंबे समय से पर्दे से दूर हैं। (Images: Bhumika Chawla Instagram)