-
देश के सबसे बड़े क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह को आज (23 मार्च) ही के दिन भगत सिंह को क्रांतिकारी सुखदेव और राजगुरु के साथ फांसी पर लटका दिया था। भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे। आइए आज हम उस देशभक्त के क्रांतिकारी विचारों और उनकी पसंदीदा शायरियों के बारे में जानते हैं….
-
– व्यक्तियों को कुचलकर भी आप उनके विचार नहीं मार सकते हैं।
-
– निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार, ये दोनों क्रांतिकारी सोच के दो अहम लक्षण हैं।
-
– मैं एक मानव हूँ और जो कुछ भी मानवता को प्रभावित करता है उससे मुझे मतलब है।
-
– कानून की पवित्रता तभी तक बनी रह सकती है, जब तक वो लोगों की इच्छा की अभिव्यक्ति करे।
-
– क्या तुम्हें पता है कि दुनिया में सबसे बड़ा पाप गरीब होना है? गरीबी एक अभिशाप है, यह एक सजा है।
– यह न थी हमारी किस्मत कि विसाले यार होता अगर और जीते रहते यही इन्तज़ार होता। – तेरे वादे पर जिये हम तो यह जान झूठ जाना कि खुशी से मर न जाते अगर ऐतबार होता। (पसंदीदा शायदी) -
राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है. मैं एक ऐसा पागल हूं जो जेल में आजाद है.
प्रेमी पागल और कवि एक ही चीज से बने होते हैं और देशभक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं। खुदा के आशिक़ तो हैं हजारों बनों में फिरते हैं मारे-मारे मै उसका बन्दा बनूंगा जिसको खुदा के बन्दों से प्यार होगा।