-
& टीवी के धारावाहिक सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' में नजर आ रहीं अभिनेत्री शुभांगी को लेकर जहां पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि शिल्पा शिंदे के जाने के बाद शायद शो के दर्शक कम पसंद करेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अंगूरी के रूप में शुभांगी को भी दर्शक खूब पसंद करते हैं। उनके आने से शो की टीआरपी पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। लोग इस शो को खूब पसंद करते हैं। इंडस्ट्री के कुछ लोगों का मानना है कि शादीशुदा होने के बाद महिलाओं को लीड भूमिका नहीं मिलती लेकिन शुभांगी इस बात से इत्तेफाक नहीं रखती हैं। क्योंकि भाभी जी घर पर हैं में लीज भूमिका निभाने वााली शुभांगी न सिर्फ शादीशुदा हैं बल्कि वह एक बेटी की मां भी हैं। (All Pics- Instagram/facebook)
-
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शुभांगी ने कहा कि, ''उन्हें नहीं लगता कि शादी किसी कलाकार के करियर के लिए बाधा है।''
-
शुभांगी ने कहा, "मैंने कई इंटरव्यू पढ़े हैं, जिसमें अभिनेत्रियां दावा करती हैं कि उन्हें शोज में मुख्य भूमिका इस वजह से नहीं मिल रही है क्योंकि वे शादीशुदा हैं और उनके बच्चे हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से मैं ऐसा नहीं मानती।"
शुभांगी ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर कोई शख्स प्रतिभाशाली है, उसकी बेहतरीन पर्सनैलिटी है और वह मुख्य भूमिका के लिए फिट है तो उन्हें आसानी से काम मिल सकता है।" -
'कसौटी जिंदगी की' और 'कस्तूरी' जैसे टेलीविजन धारावाहिकों में नजर आ चुकी शुभांगी 12 साल की बेटी की मां हैं। बेटी का नाम आशी है।
-
शुभांगी के पति का नाम पीयूष पूरे है।
37 साल में शुभांगी खुद को फिट रखती हैं। उन्होंने कहा, ''मैं मुख्य भूमिका निभा रही हैं। मुझे तो मां की भूमिकाओं के लिए भी संपर्क नहीं किया गया। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं।" -
अपने पति पीयूष और बेटी आशी के साथ शुभांगी।