-
टीवी शो भाबी जी घर पे हैं (Bhabiji Ghar Pe Hain) लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस शो में काम करने वाले कलाकार भी घर-घर मशहूर हो चुके हैं। इनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन कलाकारों को शो में निभाए इनके किरदारों के नाम से ही जाना जा रहा है। ऐसा ही एक किरदार है पेलू रिक्शेवाला (Pelu Rickshawala) का। इस किरदार को निभाया है अक्षय पाटिल (Akshay Patil) ने।
-
शो में पेलू रिक्शेवाला का किरदार ऐसा है जो कुछ बोलता नहीं है। जब भी कुछ पूछो एक पर्ची निकालता है और अपनी ट्रेडमार्क हंसी बिखेर देता है।
-
पेलू रिक्शेवाला का किरदार बिना कोई डायलॉग बोले ही लोगों को हंसा जाता है। इस किरदार ने अक्षय पाटिल को काफी शोहरत दिला दी है।
-
अक्षय पाटिल की अदाकारी देख कोई ये नहीं कह सकता कि वह पहली बार पर्दे पर एक्टिंग कर रहे हैं। जी हां भाबी जी घर पे हैं उनका पहला टीवी सीरियल है।
-
अक्षय ने अपनी अदाकारी से लोगों को इतना मुरीद बना लिया है कि उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग बन गई है।
-
अक्षय पाटिल के बारे में सोशल मीडिया और इंटरनेट पर जो जानकारी मौजूद है उसके मुताबिक वह इस शो के लिए एक दिन की शूटिंग का 15 से 20 हजार रुपए चार्ज करते हैं।
-
अक्षय शायद ऐसे पहले एक्टर होंगे जो बिना बोले इतना पैसा कमा रहे और साथ ही लोगों का दिल भी जीत रहे।