-
'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने सीरियल के प्रोड्यूसर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि अंगूरी का किरदार काफी लोकप्रिय है। हाल ही में शिल्पा ने इस सीरियल से अलग होने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि मानसिक यातना और कॅरियर की चिंता के डर से उन्हें यह सीरियल छोड़ना पड़ा। शिल्पा ने प्रोड्यूसर बेनाफर कोहली को 'सेट का आतंक' बताया।
-
शिल्पा ने बताया कि चैनल और प्रोडक्शन हाउस ने उनका मानसिक शोषण किया। उन्होंने प्रतिद्वंदी चैनलों में काम करने पर मेरे कॅरियर को बर्बाद करने की धमकी दी। वे हमें कठपुतली समझते हैं। वे चाहते हैं कि हम उनके इशारों पर नाचें।
-
शिल्पा ने कहा कि उन्होंने मुझ पर नखरे दिखाने और गैर पेशेवराना अंदाज में काम करने का आरोप लगाया। इससे मैं काफी दुखी हूं। मैं कई बातों से परेशान थी लेकिन कभी शिकायत नहीं की। जब उन्होंने मुझ पर नखने दिखाने का आराेप लगाया तो मैंने शूटिंग बंद कर दी।
-
शिल्पा ने बताया कि एक साल पूरा होने के बाद उनकी सैलरी बढ़ाई जानी थी। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह बीमार थी तब भी उनसे काम कराया गया।
-
शिल्पा ने कहा,'उन्होंने मुझे कभी छुट्टी नहीं दी। मेरा अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था। लेकिन इन लोगों ने मुझे तीन दिन में ही काम पर बुला लिया। जब मेरे गले में इंफेक्शन था तब भी उन्होंने मुझसे काम कराया। मैंने सीरियल के लिए सब कुछ किया।
-
सीरियज प्रोड्यूसर बेनाफर कोहली के बारे में शिल्पा ने बताया कि वह सेट पर आतंक थी। बेनाफर मानसिक रूप से एक्टर्स का शोषण करती है। मैं उनके खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का केस करूंगी।
-
शिल्पा ने साथी कलाकारों पर मदद न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सबको अपने पैसों की चिंता है। उन्हें भी पता है कि जो भी प्रोड्यूसर कह रही है वह गलत है। लेकिन पैसों का जोखिम कोई क्यों लेें।
-
बताया जा रहा है कि रश्मि देसार्इ सीरियल में उनकी जगह लेंगी। इस बारे में शिल्पा ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। अभी तक प्रोड्यूसर्स ने एनओसी नहीं ली है। अगर वे बिना इजाजत के ऐसा करेंगे तो वह सिंटा में जाएंगी।
-
शिल्पा ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ काम करने के बारे में बताया कि यह सबका सपना है। एक एक्टर के रूप में यह अच्छा अवसर है।
-
शिल्पा शिंदे टीवी का जाना पहचाना नाम हैं। वह कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। इनमें मेहर, मिस इंडिया, हरी मिर्ची लाल मिर्ची, चिडि़याघर और लापतागंज जैसे धारावाहिक शामिल हैं।