
नौकरी की भाग-दौड़ के बीच निजी जिंदगी में संतुलन और एक हल्थी लाइफस्टाइल सभी हासिल करना चाहते हैं। लेकिन यह कोशिश आसान नहीं होती और अमूमन बड़ी तादाद में लोग सिर्फ अपनी नौकरी के बीच ही उलझकर रह जाते हैं। लेकिन कई देश ऐसे हैं जहां की वर्किंग कन्डीशन्स के बारे में जानकर हर कोई वहां पर नौकरी या काम हासिल करना चाहेगा। आज हम आपको बताएंगे उन देशों के बारे में जहां की वर्किंग कन्डीशन्स सबसे बेस्ट मानी जाती हैं और लोग एक बैलेंस्ड जिंदगी जीते हैं। यह बढ़िया वर्किंग कन्डीशन्स देश के नागरिकों के अवाला, वहां पर अप्रवासियों को भी मिलती हैं। इंडीपेंडेंट की खबर के मुताबिक, इंटरनेशन्स नाम की एक संस्था द्वारा किए गए सर्वे में बेस्ट वर्किंग एनवायरनमेंट वाले देशों की लिस्ट तैयार की गई है। तो आइए जानते हैं उनके बारे में। (Source: Dreamstime) Best Work Life Balance Countries:ऑस्ट्रेलिया- 71 फीसद लोगों ने सर्वे में कहा है कि उनकी जिंदगी में एक्सिलेंट वर्क लाइफ बैलेंस है। इसके अलावा सर्वे में ताइवान, लक्जमबर्क, हंगरी, ज़ेक रिपब्लिक, ओमान और कोस्टा रीका को भी दुनिया में बेहतरीन वर्क एनवायरमेंट देने वाले देशों में शुमार किया गया है। वहीं http://www.justlanded.com की एक खबर के मुताबिक, 1981से ऑस्ट्रेलिया में हफ्ते के एवरेज वर्किंग आवर्स 38-37 घंटे है। (Source: Dreamstime) Best Work Life Balance Countries: ऑस्ट्रिया- सर्वे के मुताबिक 67% लोग यहां पर अपनी नौकरी से संतुष्ट और जॉब सिक्योरिटी की चिंता नहीं करते। Eurofound की एक स्टडी के मुताबिक ऑस्ट्रिया में हफ्ते के एवरेज वर्किंग आवर्स 41.4 घंटे हैं। (Source: Dreamstime) Best Work Life Balance Countries: डेनमार्क- बेस्ट वर्क एनवायरनमेंट की रैंकिंग में डेनमार्क दूसरे नंबर पर है। यहां पर काम करने के घंटों के बारे में जानकर आप भी सोचेंगे कि काश यहां पर नौकरी मिल जाए। यहां हफ्ते का एवरेज वर्किंग समय 39 घंटे है।(Source: Dreamstime) Best Work Life Balance Countries: जर्मनी- सर्वे में बेस्ट वर्क एनवायरनमेंट में जर्मनी भी शुमार है। यहां लोगों को जॉब सिक्योरिटी मिलती है और काम करने के घंटे भी कम है। बिजनेस इंसाइडर की एक खबर के मुताबिक, मैनुफैक्चरिंग सेक्टर में हफ्ते के एवरेज वर्किंग आवर्स 35 घंटे है। (Source: Dreamstime) Best Work Life Balance Countries: न्यूजीलैंड- दुनिया में सबसे कम वर्किंग आवर्स की बात करें तो न्यूजीलैंड भी उनमें शुमार है। यहां पर हफ्ते में एवरेज वर्किंग आवर्स 38.6 घंटे है। सर्वे के मुताबिक, अप्रवासी जॉब सिक्योरिटी को लेकर काफी कॉन्फीडेंट रहते हैं।(Source: Dreamstime) Best Work Life Balance Countries: नॉर्वे- यहां पर अप्रवासी भी हफ्ते में लगभग 41.7 घंटे ही काम करते हैं। यानी की एक दिन में 6 घंटे के करीब। सर्वे के मुताबिक यहां का वर्क एनवायरनमेंट जिंदगी में संतुलन बनाए रखने और एक परिवार की परवरिश के लिए बहुत अच्छा माना गया है और इसे टॉप पोजिशन मिली है।(Source: Dreamstime) Best Work Life Balance Countries: स्वीडेन- यहां पर भी काम करने का एवरेज समय काफी कम, एक दिन में लगभग 6 घंटे है, जिससे लोगों को परिवारिक जीवन में खुशहाली और संतुलन बनाए रखने में लोगों को मदद मिलती है। इसे दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शुमार किया गया है जो किसी बच्चे की परवरिश के लिए सबसे उम्दा माने जाते हैं।(Source: Dreamstime)