-

IIFA अवॉर्ड्स के चलते मेड्रिड में गर्मी थोड़ी ज्यादा ही बढ़ गई। मौका ही ऐसा था कि बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक ब्यूटी वहां अपना बेस्ट दे रही थीं और वहां का हॉटनेसलेवल बढ़ता जा रहा था। दीपिका की इन तीन ड्रेसेज ने उनके फैंस को और भी दीवाना बना दिया। दीपिका की रेड ड्रेस प्रबल गुरुंग, ब्लैक ड्रेस स्वनिल शिंदे और ये तीसरी ड्रेस सब्यसाची ने डिजाइन की थी।
-
सोनाक्षी सिन्हा अपने इन लुक्स के साथ दीपिका को एक टफ कॉम्पिटीशन देती नजर आईं।
-
फॉरेस्ट ग्रीन कलर और स्नेक प्रिंट ड्रेस पहने ग्रीन कार्पेट पर उतरीं एली ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा
-
बाबा सिद्दकी की इफ्तार पार्टी में कैट के इस सिंपल एलिगेंट लुक ने सबकी तारीफें बटोरीं
-
शांतनू एंड निखिल के इस बैकलेस व्हाइट गाउन में शिल्पा बेहद हॉट लग रही थीं
-
नकुल सेन के इस डिजाइनर गाउन को दिया ने बेहद ग्रेसफुल अंदाज में कैरी किया। सॉफ्ट मिंट कलर के इस गाउन में वो एक प्रिंसेस जैसी लग रही थीं