-
स्मार्टफोन का असली इस्तेमाल इंटरनेट के साथ ही होता है, वह भी तब जब धांसू इंटरनेट स्पीड हो। देश में 2जी और 3जी के बाद 4जी सुविधा भी बढ़ती जा रही है, ऐसे में इसका इस्तेमाल करने के लिए 4जी स्मार्टफोन का होना बेहद जरूरी है। अगर आपका बजट 10 हजार से कम है तो भी चिंता की बात नहीं, हम आपको बताएंगे 10 हजार से कम कीमत वाले 5 बेस्ट 4जी स्मार्टफोन-
1. Asus Zenfone Max (2016) 4जी सुविधा वाले आसुस जेनफोन मैक्स (2016) की कीमत मात्र 9,999 रुपए है। 5.5 इंच के इस स्मार्टफोन में 720 x 1280 पिक्सेल के रिसॉलूशंस वाली टचस्क्रीन दी गयी है, जो 267 पिक्सेल प्रति इंच के साथ आती है। हैंडसेट में 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी का रैम होगा। इसमें इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी और 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। (Photo: Indian Express) 2. Xiaomi Redmi Note 3 शियोमी रेडमी नोट 3 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी वाले बेस वर्जन की कीमत 9999 रुपए है। फोन कवालकॉम स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर से लैस है, जो एंड्रायड लॉलीपॉप पर काम करता है। रेडमी नोट 3 में 16 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। (Photo: Indian Express) 3. Coolpad Note 3 Plus फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले कूलपैड नोट 3 प्लस की कीमत 8,999 रुपए है। 5.5 इंच फुल एचडी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है और इसमें एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप दिया गया है। (Photo: Indian Express) 4. LeEco Le 1s Eco ले 1एस इको में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जो कि इस कीमत में काफी शानदार है। फोन में ओक्टा कोर मीडिया टेक चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। 3000 एमएएच की बैटरी के साथ फोन में 3 जीबी की रैम है और 32जीबी की स्टोरेज भी है। इस स्मार्टफोन की कीमत 9999 रुपए है। (Photo: Indian Express) 5. Lenovo Vibe K5 Plus लेनोवो ने इस फोन में 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है जिसका रेजोल्यूशन1920×1080 पिक्सल है। इसमें 1.7 गीगाहर्ट्ज 64 बिट स्नैपड्रेगन 616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन की कीमत 8499 रुपए है। (Photo: Indian Express)
