इटली के पूर्व पीएम सिल्वियो बर्लुस्कोनी की 'वाइट लेडी' के तौर पर मशहूर फेडेरिका गैगलियार्डी को 24 किलो कोकीन की तस्करी के मामले में तीन साल की सजा सुनाई गई है। 34 साल की फेडेरिका को रोम के एक एयरपोर्ट पर कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि फेडेरिका को बर्लुस्कोनी 2010 में अपने साथ जी 8 सम्मेलन में टोरंटो ले गए थे। अमूमन वाइट ड्रेस में दिखने की वजह से मीडिया ने उन्हें 'वाइट लेडी' का नाम दिया था। उस वक्त जब फेडेरिका की भूमिका बारे में पूछा गया तो बर्लुस्कोनी के ऑफिस से बताया गया कि वे जी 8 दौरे पर बर्लुस्कोनी की सेक्रेटरी थीं। फेडेरिका को मार्च 2014 में रोम के एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने पकड़ा था। उस वक्त वे वेनेजुएला से लौटी थीं। तलाशी के दौरान कथित तौर पर उनके सामान से कोकीन के बंडल बरामद हुए थे। इस मामले में फेडेरिका को सोमवार को सजा सुनाई गई। (PHOTO: REUTERS) -
इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें फेडेरिका इटली के एयरपोर्ट पर जांच अधिकारियों के बीच घिरी नजर आती हैं। (Photo Guardia di Finanze Napoli)
-
वीडियो में जांच अधिकारी फेडेरिका के सामान से कोकीन के बंडल निकालते नजर आते हैं। (Photo Guardia di Finanze Napoli)
-
वीडियो के मुताबिक ये कोकीन के ये बंडल फेडेरिका के सामान से बरामद हुए। (Photo Guardia di Finanze Napoli)
