-
असहिष्णुता के मुद्दे पर बयान देकर विवादों से घिरे आमिर खान ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी बात को लोगों ने गलत समझ लिया। आमिर खान ने कहा, 'मैं अपने देश से बहुत प्यार करता हूं और दो हफ्ते से ज्यादा विदेश में नहीं रह पाता। मुझे घर की याद आने लगती है।' उन्होंने कहा, 'न तो मैंने कभी यह कहा कि भारत असहिष्णु देश है और न ही कभी यह बात कही मैं देश छोड़ने वाला हूं।' आमिर खान की सफाई के बाद टि्वटर पर उनके प्रति लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आपको बता दें कि पहले आमिर खान ने देश में असहिष्णुता बढ़ने की बात कही थी। आगे की स्लाइड में पढ़ें आमिर खान की सफाई पर क्या कह रहे हैं लोग?
-
आमिर खान ने पिछले साल नवंबर में देशभर में चल रही असहिष्णुता के मुद्दे पर बहस के बीच कहा था, ‘पिछले 6-8 महीने से ‘असुरक्षा’ और डर की भावना समाज में बढ़ी है। यहां तक कि मेरा परिवार भी ऐसा ही महसूस कर रहा है। मैं और पत्नी किरण ने पूरी जिंदगी भारत में जी है, लेकिन पहली बार उन्होंने मुझसे देश छोड़ने की बात कही। यह बहुत ही खौफनाक और बड़ी बात थी, जो उन्होंने मुझसे कही। उन्हें अपने बच्चे के लिए डर लगता है। उन्हें इस बात का भी डर है कि आने वाले समय में हमारे आसपास का माहौल कैसा होगा? वह जब अखबार खोलती हैं तो उन्हें डर लगता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अशांति बढ़ रही है।’
-
आमिर ने आठवें रामनाथ गोयनका अवॉर्ड्स फंक्शन में न्यू मीडिया (इंडियन एक्सप्रेस) के पूर्णकालिक निदेशक और प्रमुख अनंत गोयनका के साथ बातचीत में यह बात कही।
-
असहिष्णुता पर पिछले साल नवंबर में दिए बयान के बाद से आमिर खान विवादों में घिरे हैं।
-
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर समेत कई लोगों ने आमिर खान के इस बयान की आलोचना की।
-
राम माधव ने तो यहां तक कह दिया कि आमिर खान पहले अपनी पत्नी को भारत के गौरव के बारे में बताएं।
