-
तनुश्री दत्ता काफी लंबे समय के बाद इन दिनों चर्चा में हैं। हालांकि वह अपनी किसी फिल्मी प्रोजेक्ट की वजह से सुर्खियों में नहीं बल्कि मी टू कैंपेन के तहत अपने साथ हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट के खुलासे को लेकर हैं। तनुश्री दत्ता ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि 2008 में 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान नाना ने उनके साथ छेड़छाड की थी। हालांकि नाना पाटेकर ने तनुश्री के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। नाना ने मिरर नाउ से कहा, "हम सेट पर थे और उस वक्त 200 लोग हमारे सामने बैठे हुए थे। मैं क्या कह सकता हूं? पाटेकर ने कहा कि तनुश्री द्वारा एक दशक बाद इस सप्ताह फिर से लगाए गए आरोपों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए नाना ने 'मिरर नाउ' से कहा, "आप मुझे बताइए कि एक व्यक्ति के कुछ कहने पर मैं क्या कर सकता हूं? यौन उत्पीड़न से क्या मतलब है? हालांकि मी टू के तहत बोलने पर तनुश्री दत्ता पहली एक्ट्रेस नहीं हैं। उनसे पहले भी कई एक्ट्रेस ने इस कैंपेन के तहत अपने साथ हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट को लेकर खुलासे कर चुकी हैं। (All Pics- Celebs Instagram)
तनुश्री दत्ता का कहना है 2008 में 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान 'नाना ने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे अपनी ओर खींचा। साथ ही कोरियोग्राफर को कहा कि वो पीछे ही रहे और वो मुझे सिखाने लगा कि डांस कैसे करते हैं। तनुश्री दत्ता ने बताया कि उनके कॉन्ट्रेक्ट में पहले ही साफ तौर लिखा था वह फिल्म में कोई इंटीमेट सीन नहीं करेंगी वाबजूद इसके नाना उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश किए। सनी लियोनी ने भी अपने बारे में एक बड़ा खुलासा किया है। सनी लियोनी ने बताया कि जब वह 18 साल की थी तब उन्हें यौन शोषण का सामना करना पड़ा था। सनी ने बताया कि उन्हें अपने पहले म्यूजिक वीडियो की शूट करने के दौरान एक शख्स ने बेहद परेशान किया। बाद में उन्होंने इस बारे में डायरेक्टर से शिकायत की। -
बॉलीवुड अदाकारा राधिका आप्टे इन दिनों फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीजों में नजर आ रही हैं। वह बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस हैं। राधिका ने भी मी टू के तहत बताया था कि उनके साथ एक सुपरस्टार ने गलत व्यवहार किया था तब उन्होंने उसे थप्पड़ मारा था। उन्होंने आगे बताया, वो मेरा शूटिंग का पहला दिन था। जब एक फेमस साउथ एक्टर उनके पास आकर पैरों पर गुदगुदी करने लगे और इसके बाद राधिका ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद राधिका के सामने वो शख्स कभी नहीं आया।
-
महिलाओं पर स्वरा भास्कर तो वैसे भी अपनी राय रखती हैं। वह भी मी टू के तहत अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में बता चुकी हैं। स्वरा ने बताया था कि एक बार वो 56 दिन के लिए किसी रिमोट लोकेशन पर शूट करने गईं थी, तभी उनके साथ ऐसी घटना हुई थी। स्वरा ने कहा था जब वह बिल्कुल नई थी, तो निर्देशक ने टेक्स्ट मैसेज के जरिए और डिनर की दावत देकर उन्हें परेशान किया। वह कई बार स्वरा को फोन करता था और मैसेज करता था। यहां तक फिल्म डायरेक्टर ने स्वरा को एक होटल रूम में भी बुलाया। जैसे ही स्वरा गईं तो वह ड्रिंक करता मिला।
बता दें कि ऐश्वर्या राय के मैनेजर रहे सिमोन शेफील्ड ने भी बताया था कि कि हॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर-प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन ने ऐश को मोलेस्ट करने की कोशिश की थी। 'उस वक्त मैं ऐश्वर्या का मैनेजर था, जब हार्वे ने कई बार ऐश्वर्या के साथ अकेले में समय बिताने की कोशिश की और 'उसने कई बार ऐश्वर्या के साथ चल रहे मीटिंग के दौरान मुझसे वहां से चले जाने को कहा, पर मैंने हर बार उसे मना किया। -
मी टू अभियान के तहत दीपिका भी बोल चुकी हैं। उन्होंने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि शुरुआती दौर में उन्हें काफी कुछ चीजों को करने की सलाह दी गई थी। उन्होंने कहा कि शायद आसान तरीका हो सकता है जो आप पाना चाहते हैं, लेकिन वह वैसी इंसान नहीं हैं। दीपिका ने शॉर्टकट रास्ता न अपनाकर अपने हुनर पर भरोसा किया और मेहनत से मुकाम हासिल किया।
मसान एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का कहना है कि वेब सीरीज 'द गर्ल ट्राइब' के दौरान उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। ऋचा का कहना है कि उन्होंने ऐसी सिचुएशन का कई बार सामना किया है। उनका कहना है कि करियर के शुरुआती दौर में थी तब लगा ऐसा करने से सब आसान हो जाए। लेकिन बाद उन्हें यह रास्ता ठीक नहीं लगा। फिर वह यही सोचने लगी किं एक्टिंग एक कला है और इसमें मिलावट की कोई गुंजाइश नहीं हो सकती।
