-
फिल्म दंगल में गीता, बबिता फोगाट की मां और आमिर की पत्नी की भूमिका अदा करने वाली एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने हाल ही में एक नन्हीं बच्ची को गोद लिया है, जिसके जरिए वह चर्चा में शुमार हुई हैं। साक्षी ने इस बात की जानकारी बीते दिन अपने सोशल अकाउंट पर तस्वीर पर साझा कर दी है। इस बच्ची को गोद लेने के बाद साक्षी काफी खुश हैं। उन्होंने इस नन्ही बेटी को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद माना हैं और इसलिए इसका नाम 'दित्या' रखा है। दित्या का अर्थ है 'वह जो प्रार्थनाओं का उत्तर देता है'। साक्षी ने बेटी के गोद लेने की खबर को साझा करते हुए लिखा "मेरे माता-पिता के आशीर्वाद के कारण और मेरे परिवार और दोस्तों के समर्थन के चलते, मैंने इस बच्ची को गोद लिया है जो कि जल्द ही 9 महीने की हो जाएगी। इस खबर को आपके साथ साझा करते हुए मैं बहुत खुशी महसूस कर रही हूं। यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा अनमोल क्षण है और मैं और मेरा पूरा परिवार दित्या का स्वागत करने के लिए उत्सुक है। मेरी बेटी दित्या मेरी सभी प्रार्थनाओं का उत्तर है और उसे अपनी जिंदगी में उसे पाकर में खुश और गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। हालांकि आपको बता दें कि साक्षी से पहले भी कई स्टार्स ने बच्चों को गोद लेकर उनकी जिंदगी संवारी है। (all piccs-Social Accounts)
-
बीते ही साल सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर महाराष्ट्र के लातूर के अनाथालय से एक बच्ची निशा को गोद लेकर उसके प्राउड पेरेंट्स बन गए थे। सनी अक्सर अपनी बेटी के साथ तस्वीरें साझा करती रहती हैं।
-
सलमान के पिता सलीन खान ने भी बेटी अर्पिता को गोद लिया है, जिसे उन्होंने अपने बच्चों की करह प्यार दिया है। सलीम को अर्पिता मुंबई के फुटपाथ पर मिली थीं। जहां पर अर्पिता की मां ने दम तोड़ दिया था, तभी वहां से सलीम गुजर रहे थे। उन्होंने नन्हीं बच्ची को अपने साथ लिया और घर ले आए। अब अर्पिता खुद एक बच्चे की मां हैं। अर्पिता को सलीम के तीनों बेटे और उनकी बेटी अलवीरा सभी बेहद प्यार करते हैं।
-
मिथुन चक्रवर्ती को भी दिशाना चक्रवर्ती एक कचरे के ढेर में मिली थी। जैसे ही कचरे के ढेर पर मिथुन की नजर पड़ीं तो उन्होंने उसे गोद लिया और अपने घर ले आए। दिशाना मिथुन के सभी बच्चों से घुली-मिली हैं और बेहद खूबसूरत भी हैं।
-
रवीना टंडन ने भी 1995 में दो बेटियों को गोद लिया था, जब उनकी उम्र महज 21 साल थी। उन्होंने 8 साल की छाया और 11 साल की पूजा को गोद लिया था। उन्होंने अपनी गोद ली हुई बेटियों धूमधाम से शादी भी की है।
-
डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने जून, 2016 में पेशेंट्स एंड एसोसिएशन के एक प्रोग्राम में 10 कैंसर पीड़ित बच्चों को गोद लिया। वह खुद भी एक बेटे ईशान के पिता हैं।
-
42 साल की सुष्मिता सेन ने अभी तक शादी नहीं है। हालांकि वह दो बच्चियों रिने और अलीसा की मां हैं, जिनको वह हर उस टेलेंट के गुर सिखाती हैं जिसमें वह खुद भी माहिर हैं। सुष्मिता ने सन 2000 में रिनी और 2010 में अलीसा को गोद लिया था।
-
निखिल आडवाणी और उनकी पत्नी सुपर्णा ने भी 2006 में एक4 साल की बेबी गर्ल को गोद लिया था।
प्रिटी जिंटा ने शादी कर ली है और फिलहाल वह फिल्मों से काफी दूर हैं। प्रीति ने एक या दो बच्चों को गोद नहीं लिया बल्कि उन्होंने 34 बच्चों को गोद लिया है। इन बच्चों को प्रीति ने 2009 में अपने 34वें बर्थडे पर ऋषिकेश से गोद लिया था। वे इन बच्चों के साथ तो नहीं रहतीं लेकिन इनके पालन-पोषण और शिक्षा पर पूरा ध्यान रखती हैं। वह उनसे मिलने जरूर आती रहती हैं। -
टीवी एक्टर जय भानुशाली और माहीविज ने 2011 में शादी की थी। शादी के लंबे समय तक बच्चे न होने के चलने दोनों ने बीते साल ही दो बच्चों को गोद लिया। ये बच्चे इनके घर काम करने वाले दंपति के हैं।
-
बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिंक कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने 2014 में अपने होमटाउटन बिहार से दो अनाथ बच्चियों को गोद लिया था। अभी दोनों बच्चियां गुरमीत के बिहार वाले घर पर ही रहती हैं। उनकी बेटियों के नाम पूजा और लता है।