-
पूर्व मिस यूनिवर्स रह चुकीं अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा से शादी कर ली है। उन्होंने शनिवार (8 मई) को गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज की। शादी की जानकारी खुद सुष्मिता के भाई ने अपने सोशल अकाउंट पर तस्वीरें पोस्ट कर दी, जिनमें वह अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ दिख रहे हैं। राजीव सेन ने शादी की तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, "मैं राजीव सेन चारू असोपा को अपनी आधिकारिक पत्नी के रूप में स्वीकार करता हूं।" वहीं चारू ने भी अपने इंस्टाग्राम से फोटोज शेयर करते हुए राजीव से मिलती-जुलती पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, "मैं चारू असोपा राजीव सेन को कानूनी रूप से अपना पति स्वीकार करती हूं।" इसके बाद चारू की मां नीलम ने राजीव की इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, "परिवार में स्वागत है जमाई राजा।" वहीं, चारू की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "भगवान का आशीर्वाद तुम पर बना रहे मेरे बच्चों। आपकी जोड़ी शिव-पार्वती की तरह हमेशा बनी रहे। मेरा आशीर्वाद और ढेर सारा प्यार।" दोनों को सुष्मिता के फैंस भी ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। आइए डालते हैं चारू और असोपा की मैरिज पिक्स पर एक नजर। (All Picss- Instagram)
कोर्ट मैरिज के दौरान राजीव ने सिंपल सफेद कलर का कुर्ता पायजामा पहना जबकि चारू लाल रंग की साड़ी में नजर आईं। -
प्राइवेट मैरिज के दौरान चारू और राजीव ने कानूनी कागजाद पर दस्तखत कर एक दूसरे के गले में माला डाली और हमेशा के लिए एक दूजे का हाथ थामा।
-
कोर्ट मैरिज करने के बाद यह खूबसूरत कपल भगवान से आशीर्वाद लेने माउंट मैरी चर्च और सिद्धिविनायक मंदिर भी गया।
-
बता दें कि इस शादी के लेकर पिछले दिनों सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी थी।
-
फिलहाल दोनों ने भले ही प्राइवेट मैरिज की हो लेकिन जल्द ही यह कपल धूमधाम से भी शादी रचाएगा। बताया जा रहा है कि दोनों 16 जून को हिंदू रिवाज से शादी करेंगे।
-
प्री-वेडिंग फंक्शन 14 जून को सगाई की रस्म के साथ शुरू होंगे। इसके बाद 15 जून को मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम रखा गया है। दोनों की शाही वेडिंग सेरेमनी गोवा में होगी।
दोनों एक साल से रिलेशनशिप में थे लेकिन राजीव ने पिछले माह ही असोपा को शादी के लिए प्रपोज किया था और प्रतिउत्तर में हां का जवाब मिला। -
अपनी मां के साथ चारू और साथ में उनके हमसफर राजीव।
