रुकी-रुकी सी जिंदगी, बीड़ी जलाइले, शीला की जवानी, धूम मचाले धूम जैसे डायनमिक सॉन्ग को अपनी आवाज देने वाली सिंगर सुनिधि चौहान आज अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। जानिए उनके बारे में कुछ खास बातें। सुनिधि ने संगीत में अपने करिअर की शुरुआत महज 4 साल की बाली उम्र से ही शुरु कर दी थी। सुनिधि के पिता एक छोटे से गुजराती कलाकार हैं। सुनिधि के पिता ने ही उन्हें संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सुनिधि ने हिंदी गानों के साथ-साथ मराठी, कन्नड़, तेलगु,तमिल,पंजाबी,बंगाली,असमी ,नेपाली,उर्दू में भी पार्श्व सॉन्ग में अपने हुनर को निखारा है। उन्हें 16 साल की उम्र में राम गोपाल वर्मा की फिल्म मस्त में रुकी रुकी सी जिंदगी में गाने को मिला। इस गाने के सुनिधि को 14 नॉमिनेशन मिले थे जिनमें से सुनिधि को 2 फिल्मफेयर अवार्ड 1 जे सिने अवार्ड और दो स्टार स्क्रीन अवार्ड मिले। वहीं सुनिधि को नई संगीत प्रतिभा खोज के तहत आर.डी अवार्ड से सम्मानित किया गया। सुनिधि के पास गॉड गिफ्टिड वॉयस तो वहीं वहीं वे एक फैशनिस्टा आइकॉन भी हैं। उन्होंने साल 2013 में एशिया की टॉप 50 सेक्सियस्ट लेडीज में भी अपनी जगह बनाई। -
उनका स्टाइल स्टेटमेंट भी कमाल का है।
-
वैसे सिंगर्स स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर ज्यादा फोकस नहीं करते लेकिन सुनिधि इसमें काफी आगे हैं।
-
सुनिधि ने अब तक करीब 3000 से अधिक गाने गाए हैं।
-
कई बार सुनिधि टेलेविज़न के सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शोज को भी जज भी बनी हैं। इस समय सुनिधि सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शो द वॉइस ऑफ इंडिया में बतौर दिखी थीं।
सुनिधि ने हिंदी गानों के साथ-साथ मराठी, कन्नड़, तेलगु,तमिल,पंजाबी,बंगाली,असमी ,नेपाली,उर्दू में भी पार्श्व सॉन्ग में अपने हुनर को निखारा है। -
सुनिधि चौहान सिंगिंग में अपने नाम कई अवॉर्ड कर चुकी हैं। सुनिधि एक बेहतरीन स्टेज परफॉर्मर भी है। वे स्टेज पर जो भी स़न्ग गााती हैं लोग बिना झूमे रह नहीं पाते और न ही वे खुद बिना झूमे रह पाती हैं।
सुनिधि ने सिंगिंग में अपना करिअर तो बनाया लेकिन बात अगर उनकी एजुकेशन की जाए वे सिर्फ हाईल्कूल की परीक्षा की डिग्री ही रखती हैं। -
सुनिधि चौहान ने 2002 में महज 18 साल की उम्र में फिल्म निर्देशक बॉबी खान से लव मैरिज की थी लेकिन उनके घर वाले इस विवाह के खिलाफ थे। इसलिए ये शादी महज एक साल ही चली और 19 साल की उम्र में उनका तलाक हो गया।
-
बॉबी खान से तलाक के बाद सुनिधि ने 9 साल के ब्रेक के बाद हितेश सोनिक से दूसरी शादी की। हितेश एक म्यूजिक डायरेक्टर हैं।
-
हितेश ने उनका ये पहला बेबी है।