बॉलीवुड फिल्मों के आगे भले ही पंजाबी फिल्मों की रौनक फीकी पड़ जाती हो लेकिन इनकी एक्ट्रेसेज के जलवे बी-टाउन एक्ट्रेसेज से कम नहीं हैं। आजकल पंजाबी गाने भी काफी चलन में हैं। दिलजीत दोसांझ, गिप्पी ग्रेवाल जैसे तमाम पंजाबी सिंगर भी अब बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बन चुके हैं। इन पंजाबी स्टार्स ने न सिर्फ अपने गानों से बल्कि अभिनय के जरिए भी बॉलीवुड में गहरी छाप छोड़ी है। वहीं दूसरी ओर तमाम टीवी कलाकार भी हिंदी सीरियल्स के अलावा पंजाबी सिनेमा में भी नजर आते हैं। बहरहाल, यहां हम बात कर रहे हैं उन एक्ट्रेसेज को लेकर जिन्होंने पंजाबी सिनेमा के जरिए ही अपनी अहम पहचान बनाई है। ये एक्ट्रेसेज भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज से किसी मामले में कम नहीं हैं। चाहे खूबसूरती हो, एक्टिंग हो या फिर ग्लैमरस अंदाज। सोशल मीडिया पर ये पंजाबी एक्ट्रेसेज भी अपनी अदाओं के जलवे बिखेरती हैं। यहां हम 5 सुपरहिट पंजाबी एक्ट्रेस के बारे में आपको बता रहे हैं, जो अक्सर पॉलीवुड की सुर्खियों में रहती हैं। (All Pics- Instagram) -
कनाडा में जन्मी नीरू बाजवा एक पॉपुलर पंजाबी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने करिअर की शुरुआत 1998 में देव आनंद की बॉलीवुड फिल्म 'मैं सोलह बरस की' से की थी लेकिन बाद में उन्होंने पंजाबी फिल्मों की ओर रुख किया। नीरू बाजवा शादीशुदा हैं और एक बेटी की मां भी हैं लेकिन फिल्मों में अब भी वह लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आती हैं। उन्होंने दिलजीत दोसांझ के साथ तमाम पंजाबी फिल्मों में काम किया है। दिलजीत और नीरू की 'इश्क हाजिर है' को काफी पसंद किया गया था। वह पंजाबी सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं।
-
नीरू बाजवा के बाद पंजाबी सिनेमा में सरगुन मेहता का नाम भी सुपरहिट एक्ट्रेसेज में शुमार है। सरगुन ने अपने करिअर की शुरुआत सीरियल '12/24 करोल बाग' से की थी। उन्होंने 'करोल बाग' के अलावा 'फुलवा', 'बालिका वधू' में भी काम किया है। सरगुन दिखने में जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही बेहतरीन उनकी एक्टिंग भी है। उन्होंने 'लव पंजाब', 'किस्मत', 'काला शाह काला' जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। जल्द ही वह 'चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़' में नजर आएंगी।
-
सोनम बाजवा जिन्होंने पंजाबी सिनेमा के साथ-साथ तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। उन्होंने 2013 में फिल्म 'बेस्ट ऑफ लक' से पंजाबी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। वह पंजाबी सिंगर और अभिनेता गुरनाम भुल्लर के साथ फिल्म 'गुड्डिया पटोले' में नजर आई थीं, जिसमें उनकी भूमिका को काफी पसंद किया गया था। लिहाजा एक बार फिर से सोनम भुल्लर के साथ 'कबूतर' में आने वाली हैं। उन्होंने सुपर किंग, सरदार जी 2, बॉर्न टू बी किंग जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया है।
-
हिमांशी 4 पंजाबी फिल्मों ही नजर आईं लेकिन कम समय में भी उन्हें काफी लोकप्रियता मिली है। वह 2011 में मिस लुधियाना बनी थीं। उन्होंने 2010 में 'जोड़ी-बिग डे पार्टी' से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने Sadda Haq से पंजाबी सिनेमा में करिअर की शुरुआत की थी।
कहने को मैंडी ठक्कर ब्रिटेन में जन्मी हों लेकिन पहचान उन्हें पंजाब में आकर ही मिली है। मैंडी ने 2010 में पंजाबी सिंगर बब्बू मान के साथ पॉलीवुड में कदम रखा था। पहली फिल्म से ही उन्होंने लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया था। जल्द ही वह फिल्म 'लुकण मिची' में नजर आएंगी। मैंडी ने Mirza: The Untold Story, Sardaar Ji जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।