-
उत्तराखंड के टिहरी में श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर नाव पर स्टंट करती दिखाई देंगी। इससे पहले श्रद्धा 'एक विलेन' में भी बुलेट दौड़ा चुकी हैं। डायरेक्टर श्रीनारायण सिंह की फिल्म की शूटिंग का सेटअप टिहरी झील के किनारे कोटी कॉलोनी में लगाया गया है। यहां के दृश्य बेहद मनोरम हैं। (Source: Photo by APH Images)
'बत्ती गुल मीटर चालू' में शाहिद और श्रद्धा के अलावा यामी गौतम भी नजर आने वाली हैं। यामी हाल ही में शूटिंग में शामिल हुई हैं। (Source: Photo by APH Images) -
इंडियन एक्सप्रेस से इंटरव्यू में यामी गौतम ने बताया कि वह और शाहिद वकील की भूमिका अदा करेंगे। (Source: Photo by APH Images)
-
श्रद्धा कपूर ने अपनी भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म में एक छोटे से टाउन की लड़की की भूमिका निभाएंगी, जिसका नाम ललिता नौटियाल होगा। (Source: Photo by APH Images)
-
श्रद्धा कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के सेट के वीडियो पोस्ट किए हैं। (Source: Photo by APH Images)
-
'बत्ती गुल मीटर चालू' की कहानी बिजली की आपूर्ति और बिलों में खामियों पर आधारित है। एक गांव में रह रहे लोगों के घरों का बिल पूरा आता है, लेकिन बिजली गुल रहती है। (Source: Photo by APH Images)
-
इस फिल्म के जरिए डायरेक्टर श्रीनारायण सिंह जहां उत्तराखंड की खूबसूरती को दिखाएंगे तो वहीं बिजली के बिलों में हो रही गड़बडियां से परेशान लोगों की परिस्थिति से भी रूबरू कराएंगे। (Source: Photo by APH Images)
-
टिहरी के लोगों के बीच श्रद्धा और शाहिद। (Source: Photo by APH Images)
-
टिहरी के लोकल मार्केट में 'बत्ती गुल मीटर चालू' की टीम।
-
फिल्म के सेट पर श्रद्धा और शाहिद। (Source: Photo by APH Images)