-

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद अब बराक ओबामा को व्हाइट हाउस छोड़ना पड़ेगा। उन्हें नया घर दे दिय़ा गया है जहां अब वो अपने परिवार के साथ रहेंगे। यह घर किसी सपने जैसा खूबसूरत है। (Image Source: THE MCFADDEN GROUP)
-
कोई यह नही कह सकता कि बराक ओबामा अब फिर से नॉर्मल जिंदगी जीने जा रहे हैं। उन्हें आम इंसानों की तरह ईंट और पत्थर से बने घर में रहना होगा। (Image Source: THE MCFADDEN GROUP)
-
बराक अपने परिवार के साथ इस घर में जनवरी में शिफ्ट हो जाएंगे। (Image Source: THE MCFADDEN GROUP)
-
उनका नया घर वाशिंगटन के नजदीक कालोरामा में है। जिसका उन्हें किराया देना पड़ेगा। (Image Source: THE MCFADDEN GROUP)
-
रीयल एस्टेट एजेंट मार्क मैकफैडन ने कहा कि ओबामा का नया घर व्हाइट हाउस से ज्यादा दूर नहीं है। यह 8000 स्कवायर फुट में फैला हुआ है। (Image Source: THE MCFADDEN GROUP)
-
इसमें व्हाइट हाउस की ही तरह इंटीरियर लगे हुए हैं। बराक और मिशेल के नए घर में 9 बेडरुम हैं। आठ बाथरूम, मॉड्यूलर किचन, मेहमानों के लिए एयू पेयर सूईट और खूबसूरत लॉन है। जहां उनके कुत्ते बो और सनी खेलेंगे। (Image Source: THE MCFADDEN GROUP)
-
ओबामा का परिवार अगला साल वाशिंगटन में बिताने के बारे में सोच रहा है ताकि उनकी छोटी बेटी अपनी दसवीं की पढ़ाई पूरी कर सके। (Image Source: THE MCFADDEN GROUP)