-

वियतनाम दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हनोई के एक स्ट्रीट रेस्तरां मालिक को उस वक्त चौंका दिया, जब वे पोर्क नूडल्स सूप के लिए उनके रेस्तरां पहुंच गए। ओबामा अमेरिकी शेफ एंथनी बॉरडियन के साथ रेस्तरां पहुंचे थे। एंथनी पूरे विश्व में घूमकर खाने के जायके पर टीवी शो करते हैं। (Photo Source: Facebook)
-
रेस्तरां में पहुंचकर ओबामा आम लोगों की तरह प्लास्टिक की स्टूल खींचकर बैठ गए, वहां पर उन्होंने सूप और हनोई बीयर का लुत्फ उठाया। (Photo Source: Facebook)
रेस्तरां 'bun cha' के मालिक का कहना है कि उन्हें यह तो पता था कि विदेशी टीवी शो के क्रू मेंबर हमारे यहां आ रहे हैं। लेकिन हमें यह बिल्कुल भी पता नहीं था कि एंथनी एक स्पेशल गेस्ट ओबामा को भी लेकर आ रहे हैं। हमारे लिए यह बहुत ही बड़ा सप्राइज था। हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। (Photo Source: Facebook) -
यूएस सिक्रेट सर्विस और स्थानीय पुलिस ने रेस्तरां की तरफ जाने वाले रास्ते को ब्लॉक कर दिया था। इसके साथ ही वे रेस्तरां के चारों तरफ सुरक्षा में तैनात थे। (Photo Source: Reuters)
-
-
अमेरिकी शेफ एंथनी ने ओबामा के साथ डीनर की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। एंथनी ने बताया कि ओबामा के डीनर का कुल बिल 406 रुपए आया। (Photo Source: AP)