-

West Bengal Elections 2021: पश्चिम बंगाल (Bengal Chunav) समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। इन चुनावों के बीच कई पुराने चुनावी किस्से भी फिर से चर्चा में आ गए हैं। ऐसा ही एक किस्सा है साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान का जब पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की बुराई करना नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के लिए मुसीबत का सबब बन गया था। दरअसल उनसे खफा होकर एक महिला ने उनपर चप्पल से हमला बोल दिया था।
-
दरअसल पहले नवजोत सिंह सिद्धू बीजेपी में थे। हालांकि कुछ साल पहले वह कांग्रेस में शामिल हो गए।
-
2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान सिद्धू कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल थे। वह पार्टी के प्रचार के लिए हरियाणा के रोहतक भी पहुंचे थे।
-
रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा चुनाव लड़ रहे थे। सिद्धी ने हुड्डा के मंच से बीजेपी और नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना की।
-
नवजोत सिंह सिद्धू ने तो पीएम मोदी को फेंकू करार देते हुए उन्हें देश से झूठ बोलने और उससे ठगी करने का भी आरोप लगाया।
-
सिद्धू ने पीएम मोदी की मिमिक्री कर उन्हें खूब भला-बुरा कहा। अभी ये सिलसिला चल ही रहा था कि कार्यक्रम में मौजूद एक महिला ने उनपर चप्पल चला दी। पुलिस तुरंत हरकत में आई और महिला को गिरफ्तार कर लिया।
-
पुलिस हिरासत में महिला ने कहा था कि सिद्धू पहले बीजेपी में थे तो कांग्रेस की बुराई करते थे और अब कांग्रेस में हैं तो पीएम मोदी की बुराई कर रहे हैं। वह पीएम को भला-बुरा बोल रहे थे इसीलिए मैंने उन पर चप्पल फेंकी थी।
-
Photos: Agency And Social Media