1 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की प्रार्थना सभा मुंबई के एक गुरुद्वारे में रखी गई। छोटे पर्दे पर बालिका वधू से अपनी पहचान बनाने वाली प्रत्यूषा की याद में रखी गई इस सभा में छोटे पर्दे के कई बड़े सितारे शामिल हुए। इस प्रार्थना सभा में प्रत्यूषा के मां-बाप में शामिल हुए। बेटी को खोने के गम में प्रत्यूषा की मां बेसुध नजर आईं। उनका कहना था कि प्रत्यूषा के प्रेमी राहुल राज को सजा मिलनी चाहिए। इस मौके पर दीपशिखा, अनुज सचदेवा, संग्राम सिंह और रोहित वर्मा मौजूद थे। (Source: Express Photo) -
प्रत्यूषा को उनका आखिरी शो ऑफर करने वाले प्रोड्यूसर विकास गुप्ता प्रत्यूषा की मां को संभालते हुए। (Source: Express Photo)
-
-
पत्यूषा के पिता प्रार्थन सभा से बाहर आते हुए। (Source: Express Photo)
-
बालिका वधू में प्रत्यूषा के पति जगदीश का रोल निभाने वाले शशांक व्यास प्रार्थना सभा से बाहन निकलते हुए। (Source: Express Photo)
-
बालिका वधु में प्रत्यूषा की सास का रोल निभाने वाली स्मृति बंसल गुरुद्वारे से बाहर आती हुईं। (Source: Express Photo)
-
बालिका वधू में प्रत्यूषा के ससुर का किरदार निभाने वाले अनूप सोनी प्रार्थना सभा से बाहन निकलते हुए। (Source: Express Photo)
-
टीवी एक्ट्रेस सुचित्रा पिल्लई भी इस सभा में मौजूद रही। (Source: Express Photo)
-
-
बिग बॉस शो 7 की विजेता गौहर खान भी प्रत्यूषा की प्रार्थना सभा में नजर आई। (Source: Express Photo)
-
टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या भी इस सभा में मौजूद रही। (Source: Express Photo)
-
एक्ट्रेस पूजा बोस। (Source: Express Photo)
-
बिग बॉस 9 की विजेता प्रिया मालिका प्रार्थना सभा से निकलती हुई। (Source: Express Photo)
-
एक्ट्रेस स्नेहा वाघ गुरुद्वारे से बाहर निकलती हुई।एक्ट्रेस पूजा बोस। (Source: Express Photo)
-
बिग बॉस शो के दौरान प्रत्यूषा की सबसे करीबी दोस्त रही काम्या पंजाबी गुरुद्वारे से बाहर आती हुई। (Source: Express Photo)
-
एक्टर अनुज सचदेवा जो प्रत्यूषा के पड़ोसी भी हैं प्रार्थना सभा से निकलते हुए। (Source: Express Photo)
-
प्रार्थना सभा की शुरु होने पर परिवार और प्रत्यूषा के दोस्त गुरुद्वारे के अंदर जाते हुए।
-
संग्राम सिंह इस सभा में मौजूद थे। (Source: Express Photo)
-
बिग बॉस में हिस्सा ले चुके रोहित वर्मा भी सभा में शामिल हुए। (Source: Express Photo)
-
एश्वर्या साकुजा, पूजा गौर और राज सिंह अरोड़ा प्रार्थना सभा से बाहन निकलते हुए। (Source: Express Photo)
