-
सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान एक बार फिर से बॉलीवुड सुर्खियों में आई है। दरअसल, यह फिल्म 2 मार्च को चीन में रिलीज गई है, जिसने अब तक 150 करोड़ की कमाई कर ली है। इसी के साथ फिल्म में मुन्नी की भूमिका निभाने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा भी लंबे समय बाद सुर्खियों में आई हैं। हर्षाली मल्होत्रा इन दिनों अपनी इन तस्वीरों के जरिए सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है। हाल ही हर्षाली मल्होत्रा की नवरात्रा वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, जिसमें वे बेहद क्यूट नजर आ रही हैं। (Photo Source- Instagram)
-
गुलाबी रंग के सूट में माथे पर बिंदी लगाए हर्षाली मल्होत्रा बेहद क्यूट लग रही हैं। हर्षाली की ये तस्वीर नवरात्री की पूजा के समय की है। जैसा कि आप उनके हाथों में पूजा की थाली देख सकते हैं। मुन्नी की तस्वीर वैसे तो हर किसी को पसंद आ रही है लेकिन ryugondesso नाम के एक यूजर ने हर्षाली के दुपट्टे को हिजाब बोल दिया। इस तस्वीर पर इस यूजर ने कमेंट में लिखा So sweet hijab..(Photo Source- Instagram)
-
एथनिक लुक में हसंते हुए हर्षाली की ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है। गुलाबी रंग के सूट में माथे पर बिंदी लगाए हर्षाली मल्होत्रा बेहद क्यूट लग रही हैं। हर्षाली की ये तस्वीर नवरात्री की पूजा के समय की है। जैसा कि आप उनके हाथों में पूजा की थाली देख सकते हैं।(Photo Source- Instagram)
-
हर्शाली की अपकमिंग फिल्म नास्तिक है। (Photo Source- Instagram)
-
उन्होंने दबंग के साथ एक फिल्म करके पूरी विश्व में पहचान बनाई है। चीन के लोग भी इस प्यारी बच्ची के अभिनय को काफी सराह रहे हैं। वहीं पाकिस्तान में पहले से ही हर्षाली सबकी फेवरेट बन चुकी हैं। (Photo Source- Instagram)
-
हर्षाली का स्टालिश अंदाज। (Photo Source- Instagram)
-
बजरंगी भाईजान में भले ही हर्षाली ने एक गूंगी लड़की का किरदार निभाया था लेकिन अपनी रियल लाइफ में वह काफी बातचीत करने वाली हैं। (Photo Source- Instagram)
-
हर्षाली का फोटोशूट (Photo Source- Instagram)
-
श्रद्धा कपूर के साथ हर्षाली। (Photo Source- Instagram)
