-
शुक्रवार 18 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का एक दिन पहले गुरुवार को मुंबई में शानदार प्रीमियर किया गया। फिल्म के अभिनेता और अभिनेत्री रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने यहां पहुंचे मेहमानों की मेहमाननवाजी की। दोनों कलाकार मेहमानों के स्वागत के लिए खुद तैयार थे। प्रीमियर में रेखा, रितिक रोशन, श्रीदेवी, सोनम कपूर सहित बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं। (स्रोत – फोटो वरिंदर चावला)
-
बाजीराव रणवीर सिंह और मस्तानी दीपिका पादुकोण कैमरे के सामने अपनी खुशी जाहिर करते हुए। (स्रोत – फोटो वरिंदर चावला)
-
रणवीर ने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे तो दीपिका ने हल्के गुलाबी रंग की ड्रेस पहन रखी थी। दोनों कलाकार फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली को गले लगाते हुए। (स्रोत – फोटो वरिंदर चावला)
-
'नीरजा' के ट्रेलर तारीफ पाने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर भी 'बाजीराव मस्तानी' के प्रीमियर में नज़र आईं। (स्रोत – फोटो वरिंदर चावला)
-
रणवीर और दीपिका निर्देशक भंसाली को चूमते हुए। दीपिका ने हाल ही में ट्वीट के जरिए संजय लीला भंसाली को 'बाजीराव मस्तानी' के लिए धन्यवाद दिया था। (स्रोत – फोटो वरिंदर चावला)
-
प्रीमियर पर पहुंची रेखा ने क्रीम और गोल्ड रंग की साड़ी पहनी थी। तस्वीर में संजय लीला भंसाली से मुलाकात करतीं रेखा। (स्रोत – फोटो वरिंदर चावला)
-
दीपिका को चूमतीं रेखा, जबकि रणवीर उन्हें देखते हुए। (स्रोत – फोटो वरिंदर चावला)
-
बाजीराव रणवीर सिंह और मस्तानी दीपिका पादुकोण । (स्रोत – फोटो वरिंदर चावला)
-
प्रीमियर देखने के बाद अभिनेता रितिक रोशन ने फिल्म के साथ ही रणवीर, दीपिका और प्रियंका चोपड़ा की जमकर तारीफ की। (स्रोत – फोटो वरिंदर चावला)
-
रणवीर की अदाकारी से खुश रितिक ने ट्विटर पर लिखा, 'अब मैं रणवीर का फैन हूं।" रितिक ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गुजारिश' में काम किया था। (स्रोत – फोटो वरिंदर चावला)
-
प्रीमियर में माधुरी दीक्षित जींस और ब्लेजर के साथ सफेद रंग की टॉप में पहुंचीं। उन्होंने भी ट्विटर पर अपनी राय जाहिर की। माधुरी ने भंसाली की फिल्म 'देवदास' में चंद्रमुखी का किरदार निभाया था। (स्रोत – फोटो वरिंदर चावला)
-
अपने समय की मशहूर अदाकारा रहीं शबाना आजमी और उनके पति जावेद अख्तर की मेहमाननवाजी करते रणवीर। (स्रोत – फोटो वरिंदर चावला)
-
प्रीमियर पर पत्नी मीरा राजपूत संग पहुंचे शाहिद कपूर। शाहिद फिलहाल विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' की शूटिंग कर रहे हैं। (स्रोत – फोटो वरिंदर चावला)
-
पति राज कुंद्रा के साथ प्रीमियर में पहुंची शिल्पा शेट्टी। (स्रोत – फोटो वरिंदर चावला)
-
प्रीमियर में श्रीदेवी और बोनी कपूर साथ-साथ पहुंचे। (स्रोत – फोटो वरिंदर चावला)
