-
देश की सबसे सफल फिल्मों में से एक बाहुबली के किरदार 'कटप्पा' को तो आप जानते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है। अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे फिल्मी करियर के बारे में और तस्वीरों में दिखाएंगे कि वो असल जिंदगी में कैसे दिखते हैं।
-
सत्यराज का असली नाम रंगराज है और उन्होंने साल 1978 में भारतीय सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की थी। सत्यराज अपने नेगेटिव किरदार के लिए जाने जाते थे। साल 1985 में अपने सात साल के करियर के बाद उन्हें 'ईरावु पुक्कल' में अभिनेता के रुप में काम मिला था।
-
उन्होंने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में भी काम किया है, जिसमें उन्होंने दीपिका पादुकोण के पिता दुर्गेश्वर का किरद्रा निभाया था।
-
बाहुबली में अपनी लड़ाई के सीन से दर्शकों को जीतने वाले सत्यराज ने पहले ही तलवारबाजी सीख रखी थी। वो करीब 30 साल पहले से तलवार चलाने जानते थे, जिससे वो अच्छे से अपनी भूमिका अदा कर सके।
-
सत्यराज भारत की सबसे सफल फिल्मों में से एक बाहुबली के लिए काम करने के साथ ही वो दूसरे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे, जबकि प्रभास और राणा दुग्गुपति ने सिर्फ बाहुबली को ही पूरा वक्त दिया था। सत्यराज ने 'मिस्टर भारत' फिल्म में रजनीकांत के पिता के किरदार का निभाया था, जब वो 31 साल के थे।
-
अपने किरदार को ध्यान में रखकर फिल्म साइन करने वाले सत्यराज ने रजनीकांत की फिल्म शिवाजी में विलेन का किरदार निभाने से मना कर दिया था। उनका कहना है कि वो फिल्म में फिल्म, निर्देशक आदि नहीं बल्कि अपना किरदार देखते हैं।
-
उन्होंने 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है, जिसमें तेलुगु, मलायलम, हिंदी, कन्नड़ फिल्में शामिल है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वो बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की तरह अलग अलग रोल निभाना चाहते हैं।