-
Sony पर आने वाले The Kapil Sharma Show के इस बार के वीकेंड में बद्रीनाथ संग उनकी दुल्हनिया यानी आलिया भट्ट और वरुण धवन दस्तक देगीं।

इस बार के आने वाले कॉमेडी शो के वीकेंड को भले ही आप रविवार को देख पाओगे लेकिन हम आपको इससे पहले ही ये बता देते हैं। दरअसल, बीकेडी की टीम ने कपिल के शो के कुछ फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। हमा आपको बताते हैं कि कॉमेडी शो में बद्री और उनकी दुल्हनिया क्या-क्या किया है। (Photo-instagram) -
ये तो आपको मालूम ही है कि दोनों अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए इस शो में गए हैं। लेकिन इस दौरान वो लम्हा खासकर बेहद दिलचस्प रहा जब वरुण यानी बद्री अपनी दुल्हनिया यानी आलिया को प्रपोज किया। जी हां, वरुण अपनी दुल्हनिया को घुटने के बल रोमांटिक अंदाज में झुककर प्रपोज किया। (Photo-instagram)

वरुण के प्रपोजल से आलिया बेहद शर्मा गईं और मुस्कुराने लगीं। (Photo-instagram) -
इस दौरान कपिल और उनकी टीम के बाकी मेंबर्स के साथ दोनों ने काफी एन्जॉय किया। दोनों ने शो के सभी मेंबर्स के साथ डांस किया। (Photo-instagram)
-
आपको बता दें कि करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म 10 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म में वरुण आलिया के अलावा गौहर खान, मोहित मारवाह और आकांक्षा सिंह ने भी काम किया है। (Photo-instagram)
-
इससे पहले वरुण और आलिया की जोड़ी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में भी नजर आ चुके हैं। लिहाजा अब वे दोनों इस फिल्म में भी एक साथ नजर आएंगे। (Photo-instagram)
-
शो के दौरान कॉमेडी के कुछ पल
-
शो में कॉमेडी क्रिएट करने के लिए कुछ ऐसी हरकतें करते कलाकार (Photo-Intagram)