-
Babul Supriyo BJP: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Elections 2021) में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सीधी टक्कर बीजेपी (BJP) से बताई जा रही है। बीजेपी ने ममता को कुर्सी से हटाने के लिए हर तरह का जोर लगा लिया है। बीजेपी ने अपने 5 मौजूदा सांसदों को भी विधानसभा का टिकट दिया है। उन्हीं सांसदों में से एक हैं बाबुल सुप्रियो। आसनसोल से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो को पार्टी ने ट्रालीगंज विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है।
-
बाबुल सुप्रियो ने साल 2014 में राजनीति में कदम रखा था। उनकी पॉलिटिकल एंट्री में हवाई जहाज का काफी अहम रोल रहा।
-
दरअसल फरवरी 2014 में बाबुल मुंबई से कोलकाता का हवाई सफर कर रहे थे। सफर के दौरान उनकी मुलाकात बाबा रामदेव से हुई।
-
सफर में बातचीत के दौरान बाबुल ने रामदेव से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई तो बदले में योग गुरु ने उन्हें आसनसोल से बीजेपी का लोकसभा टिकट दिला दिया।
-
आसनसोल से टिकट मिला तो बाबुल ने भी अपनी पार्टी और रामदेव को निराश नहीं किया और पहली बार में ही फतह हासिल कर संसद तक पहुंच गए। 2019 में एक बार फिर से बाबुल सुप्रियो सांसद बने।
-
हवाई सफर ने ना सिर्फ उनकी पॉलिटिकल एंट्री करवाई बल्कि उनको उनके जीवनसाथी से भी मिलवाया। दरअसल 2014 में सांसद बनने के बाद बाबुल दिल्ली से कोलकाता जेट एयरवेज की फ्लाइट से जा रहे थे। फ्लाइट में उनकी नजर एक एयर होस्टेस पर पड़ी।
-
रचना शर्मा नाम की उस एयर होस्टेस पर बाबुल सुप्रियो का दिल आ गया।
-
कुछ महीने डेट करने के बाद बाबुल सुप्रियो ने रचना शर्मा से शादी रचा ली।

बता दें कि रचना से शादी से पहले बाबुल सुप्रियो शादीशुदा थे। इससे पहले 1995 में उन्होंने रिया सुप्रियो से शादी की थी। दोनों की एक बेटी हैं। -
पत्नी रचना शर्मा के साथ बाबुल सुप्रियो।
-
Photos: Social Media and PTI