-
Babul Supriyo – Jaya Bachchan: बाबुल सुप्रियो बीजेपी (BJP) के लोकसभा सांसद हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Elections) में उन्हें पार्टी ने विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है। बाबुल सुप्रियो राजनीति में आने से पहले बॉलीवुड सिंगर थे। एक बार सपा की सांसद औऱ अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan SP) ने सबके सामने बाबुल सुप्रियो से कह दिया था कि मंत्री बनने के बाद भी ऐसी हरकतें करोगे तो चली जाएगी नौकरी। आइए जानें पूरा मामला:
-
दरअसल पूरा मामला साल 2016 का है। तब बाबुल सुप्रियो केंद्र में मंत्री थे।
-
2016 में ही बाबुल सुप्रियो ने एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी संग एक म्युजिक अल्बम बनाया था जिसका नाम था ड्रीम गर्ल।
-
इस म्यूजिक वीडियो के लॉन्च के लिए शोले की पूरी टीम मौजूद थी। इसमें अमिताभ, धर्मेंद्र हेमा मालिनी, जया बच्चन और रमेश सिप्पी शामिल थे।
-
स्टेज पर जया बच्चन ने बाबुल सुप्रियो के लिए कहा कि ये जो लड़का है बहुत बदमाश है। मिनिस्टर बन गया है लेकिन ये सब हरकतें कर रहा है। आपकी नौकरी चली जाएगी।
-
इसके जवाब में बाबुल ने कहा- दीदी, एक बार पहले बैंक की नौकरी गई थी। दूसरी बार भी चली जाएगी तो कोई गम नहीं। लेकिन हेमा मालिनी के साथ काम करना और इतनी बड़ी शख्सियतों के साथ स्टेज शेयर करने के लिए अगर नौकरी भी चली जाए तो मैं बहुत खुश हूं।
-
बाबुल का जवाब सुन जया बोलीं- मैं आपसे यही सुनना चाहती थी। क्योंकि कलाकार चाहे जो काम कर ले लेकिन उसके अंदर इस बात का गुरूर रहना चाहिए कि वह कलाकार है।
-
बता दें कि अलग-अलग राजनीतिक दल और विचारधारा से जुड़े होने के बाद भी जया और बाबुल सुप्रियों अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं।
-
Photos: PTI and Social Media
