-
Ramdev Vs IMA: पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) के को-फाउंडर और योग गुरु बाबा रामदेव (Swami ramdev) लगातार चर्चा में हैं। एलोपैथी और डॉक्टरों पर विवादित बयान के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने उनपर हमलावर रुख अख्तियार किया हुआ है। 1000 करोड़ रुपए के मानहानि केस के बाद रामदेव के खिलाफ आईएमए ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। इतना ही नहीं IMA ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को चिट्ठी लिखकर रामदेव के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की अपील की है।
-
आईएमए से विवाद के बीच रामदेव ने एक बयान दिया जो खूब वायरल हुआ। उसमें योगगुरु ने कहा कि किसी का बाप भी उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकता। रामदेव के इस बयान के बाद पीएम नरेंद्र मोदी समेत केंद्र सरकार के कद्दावर मंत्रियों के साथ उनकी तस्वीरें वायरल होने लगीं। लोग तस्वीरें शेयर कर लिखने लगे कि सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों से नजदीकी के कारण ही रामदेव इस तरह के बयान दे रहे हैं। देखें कद्दावर केंद्रीय मंत्रियों के साथ रामदेव की तस्वीरें:
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रामदेव। तस्वीरें बताती हैं कि रामदेव के पीएम मोदी संग कितने मधुर संबंध हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/baba-ramdev-vs-ima-vs-narendra-modi-patanjali-founder-swami-ramdev-comment-on-alopathy-and-doctors-create-rucus-these-photos-with-pm-went-viral/1728779/">रामदेव बोले- अरेस्ट तो मुझे किसी का बाप भी नहीं कर सकता, वायरल होने लगीं पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी ये तस्वीरें</a> )
-
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बाबा रामदेव के पैर छूकर उनका अभिवादन करते हुए।
-
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ पतंजलि प्रमुख। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/patanjali-founder-baba-ramdev-know-about-his-family-members-and-their-share-in-his-ayurved-company/1543738/">बाबा रामदेव के भाई से बहनोई तक, पतंजलि में ये जिम्मेदारियां संभालता है योगगुरु का परिवार</a> )
-
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ बाबा रामदेव।
-
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ बाबा रामदेव।
-
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से गले मिलकर अपना स्नेह जताते हुए रामदेव। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/news-gallery/patanjali-founder-baba-ramdev-yog-guru-swami-ramdev-photos-with-cm-yogi-kejriwal-rupani-and-7-others-are-viral/1517338/">आदित्यनाथ से अरविंद केजरीवाल तक, देखें बाबा रामदेव ने किस सीएम को दी झप्पी और किसे सलाह</a> )
-
सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और रामदेव।
-
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को बीजेपी से टिकट बाबा रामदेव ने ही दिलवाया था। बाबुल खुद इस बात को कबूल कर चुके हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/west-bengal-elections-2021-plane-seat-next-to-baba-ramdev-took-him-to-bjp-ticket-says-mamata-banerjee-rival-babul-supriyo/1668168/">‘मुझे भी BJP का टिकट दिलाओ नहीं तो सबको बता दूंगा..’, जब बाबा रामदेव से बोले थे बाबुल सुप्रियो</a> )
-
Photos: Baba Ramdev facebook
