-
Baba Ramdev Vs Dr Jayesh Lele: योग गुरु बाबा रामदेव एलोपैथिक दवाइयों और डॉक्टरों पर दिये अपने बयान को लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं। उनके बयान पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा भी आपत्ति जताई जा चुकी है। उनके इन्हीं बयानों पर एक न्यूज चैनल के लाइव डिबेट शो में गुस्साए डॉक्टर जयेश लेले ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई। डिबेट के उस अंश का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ।
-
रामदेव के साथ बहस के वीडियो के वायरल होने के बाद डा. जयेश लेले चर्चा में आ गए। सोशल मीडिया में उनकी जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। आइए जानें आखिर कौन हैं डॉ. लेले।
-
डॉ. जयेश लेले का पूरा नाम जयेश मनोहर लेले है। उनके पिता का नाम मनोहर लेले है। डॉ. लेले महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। डॉक्टर लेले अपने गृह जनपद में ही मेडिकल प्रैक्टिस करते हैं। मुंबई के रहने वाले जयेश लेले ने राज्य के सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज से 1972 में एमबीबीएस की डिग्री ली थी।
-
डॉ. जयेश लेले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव हैं। वह इस पद पर पिछले करीब साल भर से हैं। इससे पहले वह महाराष्ट्र मेडिकल एसोसिएशन के भी अध्यक्ष रह चुके हैं।
-
डॉ, जयेश मनोहर लेले बाल रोग विशेषज्ञ हैं। मेडिकल के क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें कई सम्मानों से नवाजा गया है।
-
जयेश लेले को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में उनके काम को देखते हुए संस्थान का प्रतिष्ठित " IMA प्रोफेसर सुधीर शर्मा ओरेशन अवार्ड " से भी नवाजा गया था। (Photos: Jayesh lele facebook and Social media)
